Manipur News Today : मणिपुर में रेमाल तूफान से हुए लोग प्रभावित, कई दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना जाने पूरी जानकारी

5 Min Read
__________Manipur News Today

मणिपुर में लगातार भारी बारिश से मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए , जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ । और कई इलाकों में पानी भी भर गया है

संतोष सिवन कांन्स सिनेमेटोग्राफी अवार्ड पाने वाले पहले एशिआई बन गए है जाने पूरी जानकारी 

Manipur News Today

_______Manipur News Today

एक तरफ जहां उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है तो वही, दूसरी और मणिपुर में 27 मई को आए चक्रवर्ती तूफान ‘ रेमाल ‘ के कारण राज्य भर में हजारो घर बाढ़ में डूब गए है । ऐतिहासिक कंगला किला भी पानी में डूब गया है । इसी बीच , पुलिस और स्वयंसेवको ने बाढ़ प्रभावित घरो से बुज़ुर्गो तथा बच्चो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है ।

अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी 

रेमाल चक्रवात ने जीवन को किया अस्त वयस्त 

______Manipur News Today

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उड़के ने कहा की पिछले 48 घंटो में चक्रवात रेमाल के कारण लगातार बारिश ने मणिपुर के लोगो के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है । राज्य के निचले इलाके जलमग्न है । इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और अन्य प्रमुख रास्ते बाधित है । इससे पूरे राज्य में वस्तुओ की आपूर्ति प्रभावित हुई है ।

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड , गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी 

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने क्या ? 

_______Manipur News Today

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ‘ एक्स ‘ पर कहा, ” हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे है और जल संसाधन विभाग तथा राष्ट्रीय जलविद्दुत निगम के परामर्श से आगे कोई भी रास्ता खोला जाएगा । हमारी आधिकारिक टीमें इस स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रतिबंधित करने और लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसो घंटे अथक प्रयास कर रही है

नेटफ्लिक्स ओटीटी पर ‘ क्रू ‘ हुई रिलीज , फैन्स घर बैठे देख सकते है फिल्म 

कांगपोकपी जिला पड़ा अलग – थलग

________Manipur News Today

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ के कारण मणिपुर का कांगपोकपी जिला देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से कट गया है । जिला मुख्यालय को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला एक प्रमुख पुल तेज धारा के कारण श्रतिग्रष्त हो गया है । मंगलवार को रैमल चक्रवाती तूफान के शहर में घुसने से जिला मुख्यालय में अचानक बाढ़ आ गई , जिससे शहर के कई इलाके प्रभावित है ।

बिग बॉस का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है जाने कौन – कौन आ रहा है इस बार बिग बॉस में धमाल मचाने

4,000 से अधिक लोग प्रभावित 

_________Manipur News Today

लगातार बारिश के कारण इंफाल पूर्वी जिले के केरांग , खाबम और लेरियेंग़बाम लेइकेइ क्षेत्रों के पास नदी का तट गया है और पानी कई क्षेत्रों में घुस गया है, जिससे सैकड़ो घर जलमग्न हो गए है द हिन्दू ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है ‘ आधिकारिक आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं है , लेकिन अधिकारियो ने संकेत दिया कि बाढ़ से 4,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है ।

चोरी – छिपे किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर, तो डैड ने सब देख लिए सीसीटीवी में 

पहाड़ी इलाकों में स्थिति ज्यादा ख़राब

इंफाल फ्री प्रेस ने लिखा है , पहाड़ी इलाकों में स्थिति ज्यादा ख़राब है तेज हवाओ के साथ लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड गए है और घरो की छते उड़ गई है कुछ स्थानों पर बिजली की लाइने और ब्रांडबैंड कनेक्शन टूट गए है , जिससे स्थानीय लोगो की मुश्किलें और बढ़ गई है । ख़राब मौसम के कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है । लोग अपने घरो से बाहर नहीं निकल पा रहे है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका , फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी प्रति 

इस पोस्ट को भी पढ़े :

फहाद हासिल को 41 साल ही उम्र में हुई ये गंभीर बीमारी जाने पूरी जानकारी  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version