Big Boss OTT 3 : बिग बॉस का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है जाने कौन कौन आ रहा है इस बार बिग बॉस में धमाल मचाने

5 Min Read
______Big Boss OTT 3

आख़िरकार ‘ बिग बॉस ओटीटी 3 ‘ को लेकर अपडेट आ गया है । शो किस महीने से शुरू होगा, इसका खुलासा हो गया है । बता दे कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश विनर बने थे ।

नैंसी त्यागी ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका 

Big Boss OTT 3

________Big Boss OTT 3

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर हमेशा से ही उनके फैन्स एक्साइटेड रहते है । ऐसे में एक तरफ जहां हर किसी को ‘ बिग बॉस सीजन 18 ‘ के शुरू होने का बेशब्री से इंतजार है तो वही दूसरी तरफ ‘ बिग बॉस ओटीटी 3 ‘ को लेकर बज बना हुआ । इसी बीच अब सलमान खान के इस शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है ।

संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी 

‘ बिग बॉस ओटीटी 3 ‘ को लेकर खबर आ रही है कि शो शुरू कब और आप इसे कहा देख सकेंगे । 

जिओ सिनेमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो जारी किया । इसमें बताया गया कि दर्शक अगले महीने से इसे देख पाएंगे । हलाकि अभी डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है । वीडियो में एक आवाज सुनाई देती है, जो कहता है , ” ये वायरल मोमेंट सब भूल जाओगे ।

______Big Boss OTT 3

बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देख कर बाकी सब भूल जाओगे । क्योकि ये सीजन होगा खास । एकदम झक्कास । ” बता दे कि इसे आप जिओ सिनेमा प्रीमियम पर देख सकते है ।

मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया जी का किया प्रमोशन जाने फिल्म में क्या है खास 

अनिल कपूर होंगे होस्ट ? 

_______Big Boss OTT 3

सभी जानते है कि अनिल कपूर का ‘ झक्कास ‘ कितना मशहूर है । ऐसे में सलमान खान के होस्ट न करने और करण जोहर, संजय दत्त , अनिल कपूर के इस सीजन के होस्ट होने की खबरे सच होती नजर आ रही है । इस टीजर के अंत में ये साफ़ हो गया है कि इस बार होस्ट कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर होने वाले है ।

एकदन्त संकष्टी चतुर्थी 26 मई को मनाई जाएगी जानिए व्रत करने से क्या क्या होंगे फायदे 

फ्री में नहीं देख पाएंगे ‘ बिग बॉस ओटीटी 3 ‘ 

बता दे कि बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता है । वही, ‘ बिग बॉस ओटीटी ‘ के दोनों सीजन भी जिओ सिनेमा पर फ्री में ही दिखाए गए, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा । अब ‘ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 ‘ देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे । जी हां, आपको अगर बिस बॉस ओटीटी का मजा लेना है

______Big Boss OTT 3

तो आपको 29 रुपये खर्च करने पड़ेंगे । जिओ सिनेमा पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन 29 रूपए का है, जिसके बाद ही ‘ बिग बॉस ओटीटी 3 ‘ का मजा महीने भर ले पाएंगे । फ़िलहाल अब फैंस से इंतजार नहीं हो रहा है । हर किसी को इसके शुरू होने का बेशब्री से इंतजार है ।

इनके नमो के चर्चे 

________Big Boss OTT

इस बार शो में कौन हिस्सा लेगा इसको लेकर भी अब तक कई नाम आ चुके है । इनमे ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले गए शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे , संकेत उपाध्याय , दीपक चौरसिया , शिजान खान रोहित खत्री और अरहान बहल सहित और भी कई नमो के चर्चे है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

चोरी – छिपे किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर, तो डैड ने देख लिया सीसीटीवी में 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version