China Waterfall Controversy : चीन के वॉटरफॉल की सच्चाई आई सामने, चीन ने वॉटरफॉल में पाइप लगा रखे है जाने पूरी जानकारी

5 Min Read
________China Waterfall Controversy

झरने में पानी से पाइप लाए जाने के वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय कर्मचारियों ने बताया है कि ये एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है । बारिश कम होने के चलते शुष्क मौसम के दौरान इसके पानी को प्रवाह को बनाए रखने के लिए 2006 में पास बांध से इसमें पानी लाया गया है ।

मिलिए ‘ पंचायत 3 ‘ की खुशबु भाभी से जिसने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी 

China Waterfall Controversy

_____China Waterfall Controversy

चीन के एक ब्लॉगर ने झरने से जुड़ा एक रहस्य खोला है , जिससे ये बात तो साबित हो गई कि दुनिया में कुछ चीजे कुदरती नहीं होती लेकिन उनसे कम खूबसूरत भी नहीं होती । अब चीन के युताई वाटरफॉल को ही देख लीजिए, जिसे एशिया का सबसे ऊंचा झरना है , जिसकी ऊंचाई 314 मीटर है । इतनी ऊंचाई से जब यहाँ पानी गिरता है तो यहाँ आने वालो को इसकी तारीफ़ करनी ही पड़ती है । यही कारण है कि इस जगह हर साल दुनियाभर से सैकड़ो सैलानी आते है ।

राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी शीषाद्रि को किया था प्रपोज़, प्रपोजल ठुकराने पर फिल्म से हो गई थी बाहर 

क्या है इस झरने की सच्चाई ?

_____China Waterfall Controversy

हाल के दिनों में जो ब्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है उसमे इसने युंताई वॉटरफॉल की सच्चाई बताई है, जो दिखने में तो वाकई बड़ी खूबसूरत है लेकिन ये इंसानो द्वारा बनाया गया एक झरना है चीनी ब्लॉगर किसी तरह झरने के ऊपर तक पहुंच गया और उसने वहां जो देखा , उसका वीडियो भी बना लिया , जो इंटरनेट की दुनिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है

अमूल ने अपने दूध में क्यों की बढ़ोतरी , अब क्या रेट में आएगा अमूल का दूध जाने पूरी जानकारी 

क्या कुदरती खूबसूरती नकली हो सकती है 

दुनिया में कुछ चीज़ो के कुदरती न होने की लोग कल्पना भी नहीं कर सकते । अगर पता चले कि वो भी नकली है तो कितना झटका लगेगा । कुछ ऐसा ही हुआ चीन के लोगो के साथ । यहाँ के युंताई वाटरफॉल को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते है वे इसे आश्चर्यचकित होकर देखते रह जाते है लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये खूबसूरती नकली हो सकती है ।

रवीना टंडन पर मारपीट का आरोप, क्या नशे में थी रवीना जाने पूरी जानकारी 

पाइप से झरता है पानी 

_______China Waterfall Controversy

वीडियो में दिखा कि धातु के बड़े – बड़े पाइप के जरिये झरने में पानी बहाया जा रहा है । पहले तो कहा गया कि ये वीडियो फेक है लेकिन बाद में खुद युंटई माउंटेन सीनिक एरिया की और से बताया गया कि झरने की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वाकई यहाँ पाइप से पानी बहाया जाता है । यहां वाटर पंप और पाइप लगाए गए है , ये जानकर चीन में लोग सदमे में आ गए

हलाकि कुछ लोगो ने कहा की वे पहले से इसे जानते थे । आपको बता दे कि ये झरना शांक्सी प्रान्त में है ।

मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका, जाने पूरी जानकारी 

युंताई माउंटेन पार्क ने गलती मान ली है 

वीडियो से पता चलता है कि 314 मीटर ऊंचे युंताई झरने से गिरता सारा पानी प्राकृतिक नहीं है यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है । लोगो की नाराजगी देखते हुए युंताई माउंटेन पार्क ने गलती मान ली है अधिकारियों ने कहा कि बारिश कम होने की वजह से झरने को एक्स्ट्रा बूस्ट देना पड़ा ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version