Janhvi Kapoor : चोरी – छिपे किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर , तो डैड ने सब देख लिए सीसीटीवी में

4 Min Read
_______Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ मिस्टर एंड मिसेज ‘ के प्रमोशन में बिजी है । हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वह सबसे छुपाकर एक लड़के को अपने कमरे में ले गई थी । ये सबकुछ उनके डैडी ने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया था ।

रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने क्या क्या है इसमें खसयत 

Janhvi Kapoor

________Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर खतरों की खिलाडी रही है । एक बार उन्होंने एक लड़के को अपने कमरे की खिड़की से कूदने के लिए कहा था । जान्हवी अपार्टमेंट के फ़स्ट फ्लोर पर रहती थी । उनके कहने से वह लड़का कूद भी गया और ये सब उनके डैड बोनी कपूर ने देख लिए था । जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर और मिसेज माही के प्रमोशन्स में बिजी है । इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने यह मजेदार घटना बताई ।

मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया का किया प्रमोशन, जाने फिल्म में क्या है खास 

चोरी – छिपे किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर

________Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है जहां जाह्नवी कपूर ने बताया । ‘ में किसी को चुपचाप अपने कमरे में ले गई थी और नहीं चाहती थी कि वह फ्रंट डोर से बाहर जाए । तो मैंने उसे कूद जाने के लिए कह दिया । मेरी गाड़ी वहां खड़ी थी । लेकिन डैड ने यह सब सीसीटीवी पर देख लिया । उनका रिएक्शन था , तुम क्या कर रही हो?

बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के एक मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना गया है जाने पूरी 

खिड़की से खुद चुके है बोनी 

_______Janhvi Kapoor

जाह्नवी ने बताया कि जब उन्होंने उस लड़के से कार पर कूदने के लिए कहा तो उन्हें ये नहीं पता था कि ड्राइवर गाडी के अंदर है । जाह्नवी ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर भी एक बार होटल की खिड़की से कूद चुके है । वह उनकी माँ श्रीदेवी से मिलने गए थे । जाह्नवी ने बताया कि उनके डैड को तब अहसास हुआ था कि ‘ पट जाएगी ‘

संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी 

रोज श्रीदेवी को याद करते है बोनी 

_________Janhvi Kapoor

जाह्नवी ने बताया कि हर रात 10 बजे के बाद जब म्यूजिक चैनल पुराने गाने चलते है तो बोनी कपूर उनकी तरफ देखकर श्रीदेवी और अपने पुराने किस्से सुनाते है । यह उनका फेवरिट काम बन चुका है ।

कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज 

जाह्नवी ने इंटरव्यू में क्या कहा 

________Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर ने इसी इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि ” मैंने उसको कूदने के लिए कहा और पलट कर निकल जाने के लिए भी कह दिया । उसने ठीक वैसा ही किया और यह सब डैड ने सीसीटीवी कैमरा में देख लिया । उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा कि तुम पर क्या रही हो । बाद में उन्होंने मेरे कमरे के बाहर ग्रिल लगवा दी और इससे की कमरे में ना तो कोई अंदर आ सके और ना ही कोई बाहर कूद सके । ”

इस पोस्ट को भी पढ़े :

नेन्सी त्यागी ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version