Vat Savitri Vrat 2024 : 6 जून को मनाया जायेगा, वट सावित्री का व्रत इस दिन क्यों मनाया जाता है जाने पूरी जानकारी

5 Min Read
______Vat Savitri Vrat 2024

व्रत सावित्री व्रत को विवाहित महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु और सुखी जीवन के लिए रखती है । इस साल 6 जून को व्रत सावित्री व्रत और शनि जंयती एक ही दिन मनाया जाएगा । इस दिन किए गए विशेष उपायों से सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है ।

मिलिए ‘ पंचायत 3 ‘ की खुशबु भाभी से जिसने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी 

Vat Savitri Vrat 2024

________Vat Savitri Vrat 2024

हिन्दू धर्म में वट सावित्री व्रत का विशेष महत्त्व है । इस साल 6 जून गुरूवार को वट सावित्री व्रत रखा जाएगा । सौभाग्य प्राप्ति के लिए वट सावित्री व्रत रखा जाता है । धार्मिक मान्यता है कि जयेष्ठ मास की अमावस्या के दिन ही सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण बचाए थे इसलिए इस दिन सुहागन स्त्रियां बरगद के पेड़ की पूजा करती है और अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है । 

राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी शीषाद्रि को किया था प्रपोज़, प्रपोजल ठुकराने पर फिल्म से हो गई थी बाहर 

वट सावित्री व्रत पूजन सामग्री 

इस दिन सुबह प्रातः जल्दी उठे और स्नान करे । स्नान के बाद व्रत करने का संकल्प ले । श्रृंगार करे , इस दिन पीला सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है । पूजा में जल , मोली , रोली , कच्चा सूत , भिगोया हुआ चना , फूल , धूप , दिप , सुहाग का समान , धूप और बरगद का फल । सबसे पहले वट वृक्ष कि पूजा करे । फिर सावित्री – सत्यवान की कथा सुने दूसरो को भी सुनाए । और सूत से वट वृक्ष की परिक्रमा लगाए ।

अमूल ने अपने दूध में क्यों बढ़ोतरी , अब क्या रेट में आएगा अमूल का दूध जाने पूरी जानकारी 

शनिदेव की कृपा पाने के लिए 

_______Vat Savitri Vrat 2024

वट सावित्री व्रत और शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा पढ़ते हुए वट वृक्ष की परिक्रमा करे । मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा मिलती है । और जीवन की सभी परेशानिया दूर होती है ।

रवीना टंडन पर मारपीट का आरोप, क्या नशे में थी रवीना जाने पूरी जानकारी 

धन की तंगी से छुटकारा पाने की लिए 

धन की तंगी से छुटकारा पाने के लिए वट सावित्री के मोके पर माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा करे और उन्हें 11 पीली कोडिया अर्पित करे । पूजा के बाद इन कोडियो को लाल कपडे में बांधकर तिजोरी में रख ले । मान्यता है कि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रशन्न होती है और धन, सुख – समृद्धि का आशीर्वाद देती है ।

अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट , जाने पूरी जानकारी 

पूजा का है ये शुभ मुहूर्त 

______Vat Savitri Vrat 2024

वट सावित्री की दिन तो शुभ मुहूर्त का निर्माण होने जा रहा है एक ब्रम्हा मुहूर्त का निर्माण होने जा रहा है जो सुबह 6 बजकर 5 मिनट से लेकर 7 बजे तक रहने वाला है । वही , दूसरा अभिजीत मुहूर्त का निर्माण हो रहा है जो दोपहर 11 बजकर 22 मिनट से लेकर 12 बजे तक रहने वाला है इसमें दो मुहूर्त काल का निर्माण हो रहा है जो अशुभ माना जाता है

इस लिए वट सावित्री पूजा के दिन सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे की मुहूर्त में ही पूजा आराधना करना सबसे शुभ माना जाएगा

वट सावित्री पूजा के दिन इन प्रसाद को करे अवश्य शामिल 

वट सावित्री पूजा के दिन सुहागिन महिलाओ को अपने नवेद में चना गुड़ और खीर अवश्य शामिल करना चाहिए । इन तीन चीज के बिना प्रसाद अधूरी मानी जाती है  पूजा का शुभफल भी सुहागिन महिलाओ को प्राप्त नहीं होता है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version