कांन्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां संस्करण 15 मई से 25 मई तक फ्रैंच रिवेरिया में आयोजित किया गया । इस साल कांन्स फिल्म फैस्टिवल में कई भारतीय हस्तियों को सम्मानित किया गया है । इनमे से संतोष सिवन कांन्स सिनेमेटोग्राफी अवार्ड पाने वाले पहले एशियाई बन गए है ।
प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पैर मचाया तहलका , फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी
Santosh Sivan
बॉलीवुड के जाने – माने फिल्म सिनेमेटोग्राफर और निर्देशक कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सिनेमेटोग्राफी के लिए पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बन गए है । संतोष सिवन को 77वे कान फिल्म फेस्टिवल में ‘ सिनेमेटोग्राफी ‘ में प्रतिष्ठित पियरे एंजनिक्स एक्सिलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
प्रति जिंटा ने संतोष सिवन को 77 वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सिनेमेटोग्राफी में प्रतिष्ठित पियरे एंजनिक्स एक्सिलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया
अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलक जाने पूरी जानकारी
संतोष ने कहां ये मेरी जिंदगी खूबसूरत दिन है
इस दौरान भारत के राजदूत आवेद अशरफ भी मौजूद रहे । संतोष सिवन ने ही प्रति जिंटा के पहली फिल्म ‘ दिल से ‘ शूट की थी । पुरस्कार प्राप्त करने पर सिवन ने कहां, यह मेरी जिंदगी का खूबसूरत दिन है । इस पुरस्कार को पाने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल से अच्छी कोई और जगह नहीं हो सकती । उन्होंने कहां कि में केरल से हूँ और यहाँ की संस्कृति को मैने बारीकी से जाना है ।
इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी
अपने होम डाउन केरल को दिया धन्यवाद
अपनी विनिंग स्पीच में संतोष ने अपने होम टाउन केरल को भी धन्यवाद दिया । उन्होंने कहां कि में केरल से हूँ और यहाँ की संस्कृति को मैने बारीकी से जाना है मलयालम इंडस्ट्री से मैने कुछ बाते सीखी, जिनके बिना सिनेमेटोग्राफी नहीं होती । वहां से में तमिल सिनेमा और हिंदी से हॉलीवुड में शिफ्ट हो गया । इस प्रोफेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कोई सीमा नहीं है ”
यह पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बन गए – संतोष सिवन
सिवन को सम्मानित किए जाने से पहले, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने वेलकम स्पीच में बताया कि कैसे यह फिल्म महोत्सव भारत के लिए बेहद खास है । राजदूत अशरफ ने बताया कि कान फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए हमेशा खास रहा है । अपने हमारे टैलेंट को पहचाना और हमें सम्मानित किया । यही पर हमारे सपने पूरे हुए और कईयों के करियर ने उड़ान भरी ।
बिग बॉस का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है जाने कौन – कौन आ रहा इस बार धमाल मचाने
सिवन ने जीते कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से ग्रेजुएट और पद्मश्री से सम्मानित सिवन ने 55 फीचर फिल्मे और 50 डॉक्यूमेट्री बनाई है , और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है । मणिरत्नम की ‘ दिल से उनके करियर को अलग मोड़ मिला । इस फिल्म में प्रति , मनीषा कोइराला और शाहरुख़ खान लीड रोल में थे ।
राजकुमार संतोषी की अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘ लाहौर 1947 ‘ में प्रति और सिवन एक बार फिर साथ काम करेंगे ।
रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने जाने क्या है इसमें खासयत
संतोष सिवन करियर अपडेट
सिवान इस समय कलियुग्म नाम की एक मलयालम फिल्म डायरेक्ट कर रहे है इसके अलावा वह मोहा नाम की एक अंग्रेजी फिल्म पर भी काम कर रहे है । उन्होंने हाल ही में एक मास्टरक्लास में भी हिस्सा लिया जिसमे उन्होंने युवाओ के साथ सिनेमेटोग्राफी में अपने अनुभव साझा किया ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी