Fahadh Faasil Pushpa 2 : फहाद फासिल को 41 की उम्र में हुई ये गंभीर बीमारी जाने पूरी जानकारी

5 Min Read
________Fahadh Faasil Pushpa 2

‘ पुष्पा ‘ में भंवर सिंह के खूंखार अवतार से दिलो को जीतने वाले सुपरस्टार एक्टर फहाद फाजिल ने एक बड़ा खुलासा किया है । एक्टर ने एक इवेंट के दौरान बताया है कि वह ADHD यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से पीड़ित है । फहाद ने कहा है कि उन्हें अब जाकर इसका पता चला है ।

संतोष सिवन कांन्स सिनेमेटोग्राफी अवार्ड पाने वाले पहले एशिआई बन गए है । 

Fahadh Faasil Pushpa 2

_______Fahadh Faasil Pushpa 2

मलयालम फिल्मो के सुपरस्टार फहाद फाजिल ने दिनों मीडिया की सुर्खियों में है, वे सुर्खियों में इस लिए भी कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है । फहाद फाजिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘ आवेशम ‘ की सक्सेस का जश्न मना रहे है पर उन्हें बस एक ही बात का डर है कि उनके शरीर के अंदर एक अनवांटेड मेहमान आकर बैठ गया , हालांकि ये मेहमान काफी सालो से है, पर फहाद फाजिल को 41 उम्र में आकर अब लगा पता है ।

प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका, फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी 

कैसी बीमारी है ADHD 

_______Fahadh Faasil Pushpa 2

बता दे कि अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर एक न्यूरोडेवल्पमेंडल डिसऑर्डर है , जो आमतौर पर बच्चो में देखा जाता है । कुछ मामलो में यह वयस्क होने पर भी बना रहता है । इसे सरल तरीके से समझे तो इस डिसऑर्डर से पीड़ित होने पर मन अति सक्रिय हो जाता है । यानी हायपर एक्टिव, ऐसे में आप किसी भी एक काम या क्रिया पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते है ।

अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी 

ADHD के लक्षण क्या क्या है 

_________Fahadh Faasil Pushpa 2

यह एक तरह का मस्तिष्क विकार होता है । यह ज्यादातर बच्चो और किशोरों में होता है और वयस्कता तक बरक़रार रह सकता है । इसे रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन इसे जल्दी पहचान लेने से एक अच्छे उपचार पद्धति से इसके लक्षणों के प्रबंधन में मदद मिल सकती है । इसके लक्षणों में आसानी से विचलित होने , चीजों को तुरंत भूल जाना , बैठने में समस्या होना , एक जगह टिक कर ना रह पाना, बहुत ज्यादा कूद फांद करना , बार बार चीजों को खो देना फिर भूल जाना आदि शामिल है ।

41 की उम्र में चला एडीएचडी का पता

________Fahadh Faasil Pushpa 2

अभिनेता ने बताया कि उन्हें 41 साल की उम्र में चिकित्सकीय तौर पर एडीएचडी का पता चला था । इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से पूछा था कि क्या इसका इलाज आसान है , जिसके जवाब में उन्हें बताया गया था कि अगर बचपन में इसका निदान हो जाए , तो अधिक प्रभावी रूप से इसका इलाज हो सकता है ।

इस दौरान बच्चो को संबोधित करते हुए कहा, ” यदि आप मुझे देखकर मुस्कुरा सकते है, तो यह सबसे बड़ी बात होगी , जो में आपके लिए कर सकता हूँ ।

‘ पुष्पा 2 ‘ में आएंगे नजर 

_________Fahadh Faasil Pushpa 2

बात करे फहद फाजिल के वर्क फ्रंट की तो वह हाल में ही जीतू माधवन द्वारा निर्देशित ‘ आवेशम ‘ में नजर आए थे फिल्म के लिए उनकी काफी सराहना भी की गई थी । यह मलयालम फिल्मो की कुछ बेहतरीन फिल्मो में से एक गिनी जा रही है । फिल्म में वह एक स्थानीय गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए है । इसके अलावा वह जल्द ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘ पुष्पा 2 ‘ में भी नजर आने वाले है ।

कैसे कंट्रोल हो सकता है एडीएचडी ? 

________Fahadh Faasil Pushpa 2

अगर एडीएचडी के बारे में देर से पता चलता है जैसे कि फहाद के साथ हुआ है तो इसे दवाओं, साइकोलॉजिकली और लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version