कथा के शुभांरभ पर बोले बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री : इंदौर साधारण जगह नहीं , रणजीत बाबा के सामने शीश झुका दो , सारे रण जीत लोगे

5 Min Read
_____Bageshwar Dham Sarkar

 

Bageshwar Dham Sarkar धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा . आसपास के जिलों से भी आएंगे भक्त ।

Pm Modi Biography : पीएम मोदी का कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर, पढ़े उनके जीवन में कब आया टर्न

 

इंदौर के कनकेश्वरी मेला ग्राउंड पर बागेश्वर धाम सरकार Bageshwar Dham Sarkar धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज Dhirendra Krishna Shastri Maharaj के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है दिनक 28.04.2024 से दिनांक 04.05.2024 तक कथा भजन एवं आरती का कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि दस बजे तक जारी रहेगा । इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था निम्ननुसार रहेगी । 

भीड़ में बोलने से कभी नहीं डरेगा बच्चा , इस तरह बढ़ाए कम्युनिकेशन लेवल

 

प्रतिबंधित मार्ग : 

______Bageshwar Dham Sarkar

 

चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा से देवनारायण दूध डेयरी हेतु हुए कनकेश्वरी मैदान के और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । 

आम वाला चौराह , एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

हीरा नगर थाने के पीछे , फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दूध डेहरी की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

जय मल्हार गार्डन श्याम नगर मैन रोड से मिलन परिणय गार्डन की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नाश्ता कार्नर , योगी फोटो स्टूडिओ से देव नारायण दूध डेहरी की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

अभिनन्दन नगर से श्री सांवरिया स्वीट्स नमकीन की दुकान तक कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

संकष्टी चतुर्थी व्रत 2024 : गणेश जी के गुणों को करे आत्मसात , विध्नहर्ता हर लेंगे जीवन के सब दुःख दर्द

 

पार्किंग व्यवस्था :- 

_____Bageshwar Dham Sarkar

 

समस्त प्रशासनिक वाहनों के लिए पार्किंग :- कार्यक्रम में डियूटीरत समस्त प्रशासनिक वाहनों के चालक अपने वाहन धन्नालाल चौकसे धर्मशाला के बाई और स्थित दिव्यांग आईटीआई मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे ।

भोपाल, ग्वालियर, देवास, की और से आने वाले समस्त श्रद्धालुगण अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर , बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा से आइएलबीटी बस स्टेण्ड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे ।

धार, झाबुआ की और से आने वाले समस्त श्रद्धालुगणो के वाहन सुपर कोरिडोर होते हुए टीसीएस से छोटा बांगड़दा चौराहा, सुपर कोरिडोर ओवर ब्रिज होते हुए लव कुछ चौराहा , एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतरकर बाई दिशा में स्थित आईएसबीटी बस स्टैन्ड में वाहन पार्क कर सकेंगे । 

60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल

 

भारी वाहन का प्रवेश वर्जित :-

देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

लवकुश चौराहा से एमआर 10 टोल नाका चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

बापट चौराहे से एक्सिस बैंक होते हुए आमवाला चौराहे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग से खातीपुरा , गोरी नगर टेम्पू स्टेण्ड चौराहा, आम वाला चौराहे की और भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –

 

‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ के सोढ़ी 4 दिन से लापता , फ़ोन स्विच ऑफ है और नहीं मिल रही कोई खबर ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version