प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बहुत ही कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था । स्टेशन पर चाय बेचने वाले से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था । इस साल पीएम मोदी अपना 73 वा जन्मदिन मना रहे है । गौरतलब है कि पीएम मोदी ऐसे पहले गैर – कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जिन्होंने लालकिले के प्राचीर से लगातार देश को 9 बार संबोधित किया है ।
Best Term Insurance plan In India 2024: अपने परिवार को दे टर्म इंश्योरेंस प्लान का एक अनमोल उपहार
पीएम मोदी का बचपन
पीएम मोदी का जन्म 17 सितम्बर , 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था । नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है । इनका जन्म दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ । पीएम मोदी की शुरूआती शिक्षा वडनगर के भागवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में हुई ।
उन्हें बचपन से ही एक्टिंग , वाद – विवाद प्रतियोगिता और नाटकों का काफी शोक था , जिसका हिस्सा बनकर उन्होंने कई पुरस्कार जीते है । अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान पीएम मोदी एनसीसी केंडेट का हिस्सा भी रहे । इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबधित 3 महीने का कोर्स भी किया है ।
5 Best Learning Apps for Kids, जिनकी मदद से खेल के साथ कर सकते है पढाई
‘ चाय वाला प्रधानमंत्री की कहानी ‘
पीएम मोदी के पिता की वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी , जहां मोदी भी अपने पिता की मदद करने जाते थे । इसी कारण आज भी लोग इन्हे चायवाला प्रधानमंत्री बुलाते है । इस दौरान उन्होंने 1965 में भारत – पाक युध्द की दौरान स्टेशन से गुजर रहे भारतीय सैनिको को चाय पिलाई और उन्होंने सोच लिया था कि वह बड़े होकर देश की सेवा के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बनेगे ।
Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत
पीएम मोदी का परिवार
पीएम मोदी अपने माता – पिता की छह संतान में तीसरे नंबर पर थे । इनके माता – पिता का निधन हो गया है और इनके चार भाई और एक बहन है । इनके भाई के नाम सोमा मोदी , अमृत मोदी , प्रहलाद मोदी , पंकज मोदी है , जो अपने – अपने व्यवसायो को संभाल रहे है । इनकी बहन का नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है । पीएम मोदी ने 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी , लेकिन उसके कुछ सालो बाद यह अपना घर छोड़कर चले गए । इसके बाद से वह अपने परिवार से अलग ही रहते है ।
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details
आरएसएस से पीएम मोदी का रिश्ता
पीएम मोदी बचपन में ही आरएसएस का हिस्सा बन गए थे । 1958 में दीपावली के मोके पर गुजरात प्रान्त के प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार ने इन्हे बाल स्वयं सेवक की शपथ दिलाई और इसके बाद यह धीरे – धीरे संघ के सक्रिय सदस्य बन गए । अपने शुरुआती दिनों में पीएम मोदी को स्कूटर चलानी नहीं आती थी , इसलिए इस दौरान भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के साथ घुमा करते थे ।
सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा
2001 में बनाए गए मुख्यमंत्री
साल 2001 में गुजरात में आए भीषण भूकंप के बाद काफी तबाही मची थी । लापरवाही के कारण तत्कालीन सीएम केशुभाई पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । इसके बाद नरेंद्र मोदी को दिल्ली से गुजरात भेजा गया और पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने । इसके बाद लगातार चार सालो तक इस पद को संभाला । साल 2012 में नरेंद्र मोदी को पीएम चेहरे के लिए प्रचालित किया जाने लगा ।
Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन
2014 से पीएम मोदी ने ली पीएम पद की शपथ
साल 2014 में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया गया । इस दौरान नरेंद्र मोदी को एनडीए ने पीएम चेहरा चुना । साल 2014 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए कीर्तिमान था , क्योकि पहली बार किसी गैर – कांग्रेसी सरकार से बहुमत हासिल की थी , उस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पीएम मोदी ने 282 सीटे हासिल की । इसके बाद इसी तरह 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर पीएम मोदी ने इतिहास रचते हुए पीएम पद की शपथ ली ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: