60 साल की आलेहांद्रा मिचेल रॉडरिगज ने मिस यूनिवर्स ब्यूनस का ख़िताब जीता है । मिचेल रॉड रगिज अर्जेटीना की रहने वाली है और खूबसूरती के मामले में अच्छी से अच्छी मॉडल हो टक्कर देती है ।
शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –
इस बात पर शायद ही कोई यकीन कर पाए कि 60 साल कि एक महिला ने खूबसूरती के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा ख़िताब अपने नाम किया है । जी है , यह उपलब्धि अर्जेटीना की 60 वर्षीय महिला एलेजांड्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने अपने नाम की है । शनिवार को एलेजांड्रा ने ब्यूनो आर्यस प्रांत के लिए मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत लिया । इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा दिया । दरअसल, एलेजांड्रा सबसे अधिक उम्र में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जितने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई है
‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ के सोढ़ी 4 दिन से लापता , फ़ोन स्विच ऑफ है और नहीं मिल रही कोई खबर ।
भारत से यह खूबसूरत चेहरे बने मिस यूनिवर्स
एलेजांड्रा का यह ख़िताब जितना इस लिए हैरान करने वाला है क्योकि आज तक इस टाइटल को काम उम्र की ही महिलाओ ने जीता है । भारत से सुष्मिता सेन , लारा दत्त और हरनाज संधू जैसे खूबसूरत चेहरे मिस यूनिवर्स रह चुके है । पेश से वकील एलेजांड्रा ने इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में 18 से 73 साल की उम्र की 34 अन्य प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी । उन्होंने सभी को हरा इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया ।
Kapil Sharma Biography : जब मुसीबत में पड़ गए थे सबको हँसाने वाले कपिल शर्मा, एक गलती की वजह से बंद हो गया था शो
कौन है एलेजांड्रा मारिसा रोड्रिग्ज ?
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
अर्जेटीना के ब्यूनस आर्यस प्रांत की रहने वाली मारिसा रोड्रिग्ज पैसे से वकील है । कानून की डिग्री प्राप्त करने से पहले उन्होंने जर्नलिज्म में भी अपना करियर बनाया था । उन्होंने अर्जेटीना के एक टीवी नेटवर्क में भी काम किया । इसके बाद वह अस्पताल के लिए लीगल एडवाइजर बन गई । उन्होंने कभी ब्यूटी कांटेस्ट में आने की नहीं सोची थी , लेकिन 2023 में जब मिस यूनिवर्स के नियमो में बदलाव किया गया तो उन्होंने अपनी राय को बदला ।
Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर
एलेजांड्रा के लुक ने शुरू से ही खींचा था ध्यान
बता दे 2023 से पहले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल की लड़किया ही हिस्सा ले सकती थी , लेकिन 2023 में इन नियमो में बदलाव हुआ । पिछले साल पेजेंट ने फैसला सुनाया कि 18 से 73 वर्ष की महिलाओ को किसी भी अन्य कारक की परवाह किए बिना इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की छूट है । एलेजांड्रा के अलावा कई ज्यादा उम्र के चेहरे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे , लेकिन उनके लुक ने लोगो का ध्यान शुरू से ही खींचा था । उनके लुक के पीछे की वजह उनका साधारण लाइफस्टाइल और संतुलित खाना है । वह खुद अपनी फिटनेस का श्रेय अपने खाने को देती है ।
MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश
इस पोस्ट को भी पढ़े:
Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन
Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत