‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ के सोढ़ी 4 दिन से लापता , फ़ोन स्विच ऑफ है और नहीं मिल रही कोई खबर ।

5 Min Read
________Gurucharan Singh

 

गुरुचरन सिंह : टीवी का पॉपुलर शो ‘ तारक मेहता है उल्टा चश्मा ‘ में सोढ़ी कैरेक्टर में फेमस हुए गुरुचरन सिंह लगभग 4 दिनों से लापता है । उनके दोस्त ने बताया कि उनका फ़ोन भी स्विच ऑफ है और खबर नहीं मिल रही ।

Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth

 

गुरुचरन सिंह हुए लापता 

________Gurucharan Singh

 

गुरुचरन सिंह आखिरी बार टीवी शो ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आए थे । उन्होंने अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओ के कारण टीवी शो छोड़ दिया और वह उस समय अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते थे । हालाँकि , शो छोड़ने वाले बाकी कलाकारों की तरह ही एक्टर का बकाया भी नहीं चुकाया गया ।

Kapil Sharma Biography : जब मुसीबत में पड़ गए थे सबको हँसाने वाले कपिल शर्मा, एक गलती की वजह से बंद हो गया था शो

 

जेनिफर मिस्त्री के स्पोर्ट में आए थे एक्टर

 

________Gurucharan Singh
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

 

इससे पहले, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के योन उत्पीड़न मामले के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था ,  ‘ गुरुचरन मेरे मामले में गवाहों में से एक है । मुझे 9 जून को उनका फ़ोन आया और मुझसे आने और उनसे मिलने के लिए कहा । मई में , उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि वह अदालत में मेरे लिए गवाह बनेगे । उन्होंने मुझसे स्पष्ट रूप से कहा था कि वह मीडिया में कोई कमेंट नहीं करेंगे, लेकिन मेरा स्पोर्ट करने के लिए अदालत में आएंगे । हालाँकि ,  जब में उनसे मिलने गई , तो उन्हें ऑफिस बुलाकर सारा बकाया चुका दिया गया । मुझे एहसास हुआ कि वह मेरे पक्ष में नहीं बोलेंगे ।

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

छोड़ दिया था ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ 

आपको बता दे कि गुरुचरन सिंह आखिरी बार टीवी सीरियल ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में नजर आए था । इसमें रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को प्ले करके उन्होंने पॉपुलेरिटी हासिल की थी । बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया था । गुरुचरन ने अपने पिता के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ का हवाला देते हुए इस टीवी शो को छोड़ दिया था । उनका कहना था कि वो अपना सारा समय परिवार को देना चाहते है । हलाकि , खबर ये भी थी कि शो के मेकर्स ने अन्य कलाकारों के जैसे ही गुरुचरन को भी उनकी बकाया राशि नहीं दी थी । जब जेनिफर मिस्त्री ने इसके खिलाफ उठाई थी तो मेकर्स ने उनका बकाया पैसा लौटाया था ।

Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत

 

______Gurucharan Singh

 

गुरुचरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है । उनकी पिछली पोस्ट 4 दिन पहले की ही है जिसमे वो अपने पिता को बर्थडे विश करते नजर आ रहे है इस तस्वीर में भी उनकी खुश मिजाज वाली तस्वीर ही है और वो अक्सर खुश रहने वाले वीडियो शेयर करते रहते है ।

Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……

 

एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपने ‘ सोढ़ी ‘ वाले अवतार से लोगो के दिलो में जगह बनाई । लोग उन्हें ऐसी नाम से पुकारतेथे और अब उनके लापता होने की खबर से उनके फैंस बहुत परेशान हो गए है । चलिए बताते है गुरुचरन सिंह के दोस्त ने क्या बताया है ?

इस पोस्ट को और पढ़े:

MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version