Surya Grahan 2024 date and timings: साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने जा रहा है । इस बार सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगेगा । यह ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा । इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा । यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा । सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी ।
CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Surya Grahan 2024 date and timings : जल्द ही सूरज पर ग्रहण लगने जा रहा है । 8 अप्रैल को चैत्र मास की अमावस्या के दिन लगने जा रहा साल का पहला सूर्यग्रहण बहुत ही अहम माना जा रहा है । ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य ग्रहण बहुत ही खास माना जाता है और लोगो के जीवन पूरी तरह से प्रभाव भी डालता है । सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जब सूरज और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है जब सूर्य ग्रहण लगता है वैज्ञानिको की माने तो, 8 अप्रैल को लगने जा रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो 54 साल में सबसे लम्बा पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा । चलिए जानते है कि, आखिर क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण और ये सूर्य ग्रहण बहुत खास माना जा रहा है ।
Monkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?
साल के पहले सूर्य ग्रहण की अवधि (Surya Grahan 2024 Timings)
8 अप्रैल, सोमवार को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है । यह ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा । इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा । यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा । सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी । यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा । इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा ।
Skoda Superb की फिर से भारत में हुई एंट्री, 54 लाख रूपए हे शुरूआती कीमत, जानिए फीचर्स और परफॉर्मन्स
54 साल बाद सबसे लम्बा सूर्य ग्रहण (After 54 years Unique Solar Eclipse)
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अपने आप में ही खास माना जा रहा है । 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लम्बा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है, जिसका संयोग पूरे 54 साल बाद बना है हालांकि, यह ग्रहण भारत में द्रश्यमान नहीं होगा। बल्कि, कनाडा, उत्तरी अमेरिका , मेक्सिको में दिखाई देगा । इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से होगी ।
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण? (What is Total Solar Eclipse)
जब पृथ्वी, सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते है । इसके कारण पृथ्वी के एक भाग पर पूरी तरह से अँधेरा छा जाता है, तब पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति बनती है । इसे आप खुली आंखो से बिना किसी यंत्र के भी देख सकते है ।
Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है
कहा कहा दिखेगा ये सूर्य ग्रहण (What is Total Solar Eclipse)
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा . कनाडा , उत्तरी अमेरिका , मैक्सिको में दिखाई देगा . इसके अलावा कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका , फ्रेंच पोलिनेशिया, जमैका में ये ग्रहण दिखेगा .
Abhishek Malhan Net Worth (2023): उम्र, इनकम, जीवनी
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करे (Solar eclipse dont’s)
1 . सूर्य के दौरान किसी सुनसान जगह, श्मशान पर अकेले नहीं जाना चाहिए . दरअसल , इस दौरान नकारात्मक शक्तिया हावी रहती है .
2 . ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए और ना सुई में धागा नहीं लगाना चाहिए .
3 . इसके अलावा ग्रहण के दौरान यात्रा करने से भी बचना चाहिए और शारीरिक सम्बन्ध बनाना भी मना होता है .
Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करे (Solar eclipse dos)
1 . सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करे . पूरे घर और देवी देवताओ को शुद्ध करे .
2 . ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य को देखने से बचना चाहिए .
3 . ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचे . साथ ही ध्यान रखे कि आप कोई गलत काम न करे .
4 . ग्रहण के बाद हनुमान जी की उपासना करे .
और पढ़े: