Skoda Superb की फिर से भारत में हुई एंट्री, 54 लाख रूपए हे शुरूआती कीमत, जानिए फीचर्स और परफॉर्मन्स

6 Min Read
__________Skoda Superb

 

Skoda ने 2 को अप्रैल भारीतय बाजार में अपनी लग्जरी सेडान Skoda Superb को फिर से लॉन्च कर दिया है। ये कार आपको 54 लाख रूपए ( एक्स-शोरूम ) की शानदार कीमत पर मिलेगी । कंपनी ने पिछले साल इस सिडान कार को बंद कर दिया था ।

ये शानदार बाइक बचाएगी पेट्रोल के पैसे

 

लेकिन लग्जरी कारो के शौकीनों के लिए खुशखबरी है, क्योकि Skoda ने इसे वापस लाने का फैसला किया है । हालांकि, इस बार कुछ बदलाव जरूर है । इस बार ये सिर्फ 100 यूनिट्स की लिमिटेड एडिशन के तोर पर ही उपलब्ध होगी . इन्हे CBU ( कम्पलीट बिल्ड यूनिट ) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा .

________Skoda Superb

 

खास बात ये है कि ये सिर्फ टॉप – स्पेक L&K ट्रिम में ही आएगी और पुराने L&K मॉडल के मुक़ाबले इसमें ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। तो देर किस बात की, अगर आप लग्जरी का शोक रखते है तो Skoda Superb  को अपनी गैराज में जरूर शामिल करे . बुकिंग शुरू हो चुकी है .

सुरक्षा के लिए Skoda Superb में 9 एयरबैग

जैसा कि हमने बताया, नई Skoda Superb सुरक्षा के मामले में भी कोई कमी नहीं छोड़ेगी . इसमें आपको 9 एयरबैग मिलेंगे, जिसमे ड्राइवर साइड एयरबैग भी शामिल है . साथ ही साथ कई ड्राइव मोड्स और डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी मिलता है .

Yamaha Ray ZR 125 Specification, price and EMI Plan

 

हालांकि, अगर बात करे इंजन और डिजाइन की, तो ये बिल्कुल वही है जो पहले था। नई Skoda Superb में आपको वही फीचर्स और पॉवरट्रेन मिलेंगे जो पुराने मॉडल में थे। डिजाइन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है

दरअसल, ये Skoda  Superb के दूसरे जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया है , जबकि ग्लोबल मार्केट में इसका तीसरा जनरेशन मॉडल पहले ही आ चुका है . इस गाड़ी की सीधी टक्कर टोयोटो कैमरी हाइब्रिड से होगी .

लेकिन, एक बात पक्की है , मर्सिडीज – बेंज, ओडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी सेडान के मुक़ाबले ये Skoda Superb ज्यादा किफायती साबित होगी .

TVS Apache RR 310 specification price and EMI plan

 

 Skoda Superb Exterior Design 

जैसा कि हमने बताया था, कंपनी ने इस बार डिज़ाइन के मामले में कोई खास बदलाव नहीं किया है । लेकिन, ये Skoda Superb पहले वाली शानदार डिजाइन को ही बरक़रार रखती है ।

आपको Skoda की पहचान, वह मशहूर ग्रिल , 1- शेप की डे टाइम रनिंग लाइड्स और LED हेंडलेंप्स स्लीक बम्पर के साथ मिलेगी। फ्रंट बम्पर पर फॉग लेप्स है, जिनके दोनों तरफ एक पतली क्रोम स्ट्रिप है ।

अब गाड़ी के साइड की बात करे, तो वहां खिड़की की लाइन पर एक पतली क्रोम स्ट्रिप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स नजर आते है । गौर करने वाली बात ये है कि पुराने मॉडल में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए था ।

पीछे की तरफ , इस लग्जरी सेडान में पतली LED टेललाइड्स है, जो एक क्रोम स्ट्रिप से जुडी हुई है । इसके अलावा, यहां एक पतला बम्पर भी दिखाई देता है , जिसे क्रोम गार्निश से सजाया गया है ।

Honda Unicorn specification, price and feature list

 

Skoda Superb Interior Design and Features

Skoda Superb के अंदरूनी हिस्से को देखे, तो वहा आपको सादगी का एहसास मिलेगा । डिजाइनों ने इस बार केबिन को ब्लैक और ब्राउन कलम थीम।

लेकिन सादगी के साथ लग्जरी का तड़का भी है । डेशबोर्ड पर आपको स्लिम AC वेंड्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला सेंटर कंसोल और 2 – स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे । इसके साथ ही, AC वेंड्स, सेंटर कंसोल, दरवाजो और स्टीयरिंग व्हील के चारो और क्रोमे का इस्तेमाल किया गया है ।

हालांकि, पिछली सीटों पर बैठने वालो के लिए Skoda ने खास इंतजार किए है । पावर नैप पैकेज के जरिए कंपनी ने पीछे की सीटों पर आराम काफी बढ़ा दिया है । इसमें सिर के सहारे के लिए  एडजस्ट होने वाली हेडरेस्ट और पीछे की खिड़कियों और विंडस्क्रीन के लिए रोल – अप सन विजर्स शामिल है ।

नए फीचर्स और रेंज के साथ आयी Honda Shine 125, जाने कीमत और फीचर्स

 

Skoda Superb Performance 

इंजन के मामले में Skoda Superb कोई नया Try नहीं कर रही है । इसमें आपको वही 2.0 लीटर का 4 – सिलेंडर वाला TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है , जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ।

इस इंजन को 7- स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है । हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि भारत में ये गाड़ी सिर्फ फ्रंट- व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ ही आएगी ।

और पढ़े:

Bajaj Pulsar N150 मार्केट के बादशाह को ख़रीदे, बस इतनी कीमत की क़िस्त पर, जल्दी करे
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version