Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है

5 Min Read
Mayank Yadav Bowling Speed

 

Mayank Yadav Bowling Speed: पंजाब किंग्स के कप्तान धवन से जब पूछा गया कि लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ अच्छी पोजीशन में होने के बावजूद आप मैच कैसे हार गए तो उनके में मयंक यादव का जिक्र था । शिखर धवन ने कहा कि मयंक यादव ने हमसे जित छीन ली । मयंक यादव यानी 21 साल का वही युवा गेंदबाज जिसने अपने आईपीएल करियर के पहले ही मुक़ाबले में 156 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंदबाज कर हर किसी को चौंका दिया । शिखर धवन ने कहा कि, ‘ मयंक यादव की गति ने हमें मात दे दी, उसकी पेस ने मुझे हैरान किया। मुझे पता था कि एक अनुभवी खिलाडी के  रूप में मै उसकी स्पीड का इस्तेमाल कर सकता हू, लेकिन उसने सटीक यॉर्कर्स मारे । प्रभसिमरन को बॉडी लाइन बॉलिंग की।

IPL 2024: 42 उम्र में 22 वाला जोश…. धोनी ने नेट्स में लगाया मॉन्स्टर सिक्स, इंटरनेट पर आग लगा रहा वीडियो

 

मयंक यादव प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए

 

सिर्फ शिखर धवन ही नहीं पूरी क्रिकेट बिरादरी इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ़ में कसीदे पढ़ रही है । शनिवार रात मैच में पंजाब के सामने 200 रन का चुनौती भरा लक्ष्य था । कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 10 ओवर में 100 रन बनाकर टीम को रन चेस में बरकरार रखा था, लेकिन मयंक यादव ने पहली बेयरस्टो को निपटाया और उसके बाद लगातार ओवर में प्रभसिमरन और फिर जितेश शर्मा को आउट कर लखनऊ के लिए टर्निंग स्पैल फेंक दिया । अपने डेब्यू मैच में मयंक यादव ने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देते हुए तीन विकेट झटके । वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए ।

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024, काफी तगड़ी है लिस्ट

 

उमरान मलिक को पीछे छोड़ा

उमरान मलिक के रूप में भारत को आईपीएल की वजह से अपना सबसे ताज गेंदबाज मिला था । उमरान के पास लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बॉल फेंकी क क्षमता है । हलाकि लाइन लेंथ पर काबू नहीं होने की वजह से उमरान अभी भारतीय टीम से बाहर है । इसके साथ ही आईपीएल में भी उन्हें मोके नहीं मिल रहे है । अब तक और तेज गेंदबाज ने अपनी स्पीड से आईपीएल डेब्यू में ही तहलका मचा दिया । इस गेंदबाज का नाम मयंक यादव है । उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 9 गेंदे 150 किमी प्रति घंटे से उससे तेज फेंकी । उनकी सबसे धीमी गेंद 141 किमी प्रति घंटे क थी । 

आदिपुरुष के बाद इन फिल्मो से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान

 

मयंक ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला । 10वे ओवर में वह गेंदबाज की लिए आए । अपनी पहली गेंद 147 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से फेंकी । इसी ओवर में 150 की गेंद भी डाल दी । अगले ओवर की पहली गेंद पर तो उन्होंने सीजन का सबसे तेज गेंद डाला । 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने शिखर धवन के खिलाफ 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली । धवन गेंद की स्पीड से बीट हो गए।

Elvish Yadav Net Worth 2024, एल्विश यादव नेट वर्थ 2024

अपने दौर के धाकड़  तेज  गेंदबाज और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बॉलिंग कोच मार्न मार्कल ने भी मयंक यादव की दिल खोलकर तारीफ़ की । पिछले साल मयंक यादव इंजर्ड हो गए थे, लेकिन उन्होंने शानदार कमबैक किया । दोबारा फिटनेस हासिल की । मैच के दौरान वह अपनी लेंथ पर कायम रहे । लगातार तेज बाउन्सर्स का इस्तेमाल किया । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेड ली ने ट्वीट कर मयंक यादव की तारीफ की है, उन्हें भारत का अगला स्पीड स्टार बताया है ।

और पढ़े:

‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द ही आ रहा है

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version