Mirzapur 3 Release Date : गुड्डू भैया – कालीन भैया आ रहे हे, ‘ मिर्जापुर 3 ‘ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट

5 Min Read
Mirzapur 3 Release Date

 

Mirzapur 3 Release Date : पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे कलाकारों वाली वेब सीरीज ‘ मिर्जापुर ‘ को दर्शको का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। मिर्ज़ापुर के दोनों सीजन के बाद अब दर्शक बेशब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है । कुछ दिनों पहले ही मिर्ज़ापुर के तीसरे सीजन (Mirzapur 3) की झलक भी दिखाई गई थी । इसके बाद अब सबकी निगाहे इस बात पर है कि ये सीरीज कब रिलीज़ होगी । वेब सीरीज के क्रिएटर रितेश सिधवानी ने अब रिलीज़ (Mirzapur 3 Release Date) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है ।

Top South Indian Movies With Twisted Climax

 

मिर्ज़ापुर का पहले सीजन 6 साल पहले आया था 

2018 में क्राइम, थ्रिलर और सस्पैंस से भरपूर वेब सीरीज ‘ मिर्जापुर ‘ का पहला सीजन आया था । इसे लोगो ने खूब पसंद किया । दर्शको की डिमांड पर 2020 में इसका दूसरा सीजन भी आया । अब फैंस बेशब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है । 

Kriti Sanon Upcoming Movies

मिर्जापुर वेब सीरीज का तीसरा सीजन लाने में मेकर्स को करीब 4 साल लग गए। अब ‘ मिर्ज़ापुर 3 ‘ साल 2024 में रिलीज़ होने वाली है । हालांकि, रिलीज़ की तारीख को लेकर अभी कई कयास लगाए जा रहे है ।

Kangana Ranaut Emergency Release Date

 

Mirzapur 3 Release Date – कब रिलीज़ होगी ‘ मिर्जापुर-3’?

‘ मिर्ज़ापुर ‘ वेब सीरीज के प्रोडयूसर रितेश सिधवानी ने ‘ मिर्ज़ापुर-3’ की रिलीज़ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए बताया कि ‘Mirzapur 3’ जून से जुलाई के बीच रिलीज़ हो सकती है । रितेश के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि ‘मिर्ज़ापुर-3’ iसाल के बीच में पर्दे पर आ सकती है ।

Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal

Mirzapur 3 Release Date

 

फिलहाल ‘मिर्ज़ापुर-3’ कि रिलीज़ डेट को लेकर कोई पक्की खबर नहीं आई है । फैंस भी इस वेब सीरीज का बेशब्री से इंतजार कर रहे है । हालांकि, खबर है कि किसी कारण से इस सीरीज कि रिलीज़ में देरी हो रही है ।

Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG

 

Mirzapur 3 Star Cast – ‘मिर्ज़ापुर’ में दमदार स्टारकॉस्ट

फ़िलहाल वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, राजेश तेलंग, शीबा चड्डा, हर्षिता गौर, श्रिया पिलंगावकर (Shriya Pilgaonkar) और कई अन्य कलाकार नजर आए थे । दूसरे सीजन में विजय वर्मा और लिलिपुट जैसे कलाकार भी शामिल हो गए । अब फैंस की नजर इस बात पर है कि तीसरे सीजन में कौन-कौन ने नए कलाकार होंगे ।

read more :

TVS Apache RTR 310 New colour and On road price,

 

वही अली फज़ल फिर से गुड्डू पंडित के रूप में वापसी करेंगे, जो फिर से बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है । खास बात यह है कि मिर्ज़ापुर 3 में दिव्येंदु भी फूलचंद उर्फ़ मुन्ना त्रिपाठी के रूप में अपनी वापसी करने के लिए तैयार है । जबकि बिना त्रिपाठी के रूप रसिका दुग्गल और गजगामिनी  उर्फ़ गोलू गुप्ता के रूप में श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी नजर आने वाली है । मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 ऐसी वेब सीरीज है, जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गए है ।

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।

और पढ़े:

TVS Raider Price in India

Amazon Prime Upcoming Web Series 2024

Tech Burner Net Worth: Income,Age,Girlfriend
Best Mileage Bikes in India, Price Features and Specifications

thank you

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version