Kriti Sanon Upcoming Movies: आदिपुरुष के बाद इन फिल्मो से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान

5 Min Read

 

_______ Kirti Sanon Upcoming Movies

 

Kriti Sanon Upcoming Movies : कृति सैनॉन बॉलीवुड की एक उम्दा अभिनेत्री है। उनकी शुरुआत ” हीरोपंती ” फिल्म से हुई थी, जिसमे उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आये थे। उस फिल्म में कृति की एक्टिंग ने दर्शको का दिल जीत लिया था।  तब से, उन्होंने कई शानदार फिल्मे की है। आज हम आपको कृति सैनॉन की ( Kriti Sanon Upcoming Movies ) आने वाली कुछ फिल्मो के बारे में बताएँगे, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है। आइये, इस लिस्ट पर एक नजर डालते है…

 

#1.  Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

_________Kirti Sanon Upcoming Movies

 

शाहिद कपूर और कृति सैनॉन की फिल्म ‘ तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया ‘ का कुछ दिनों पहले ही ट्रेलर रीलीज़ हुआ था ।  फिल्म की कहानी की बात करे तो यह एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन की कहानी है, जिसका किरदार शाहिद कपूर निभा रहे है। वही कृति एक रोबोट के किरदार में है, जिसका नाम सिफ्रा है । सिफ्रा एक बैटरी से चलने वाली रोबोट है।

 

अब आदमी और रोबोट की ये प्रेम कहानी कैसी होगी, ये तो फिल्म रीलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा । फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रीलीज़  हो रही है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सैनॉन के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी और कई अन्य कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई है। फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है ।

 

#2. The Crew

” द क्रू ” का पहला प्रोमो आ गया है और करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनॉन सबकी निगाहे खींच रही है, शुक्रवार को करीना, तब्बू और कृति के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर बेशब्री से इंतजार किये जा रहे फिल्म के पहले प्रोमो को शेयर किया। प्रोमो में तस्वीर में तीनो ही एक्ट्रेस लाल वर्दी वाली फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में नजर आ रही है। वे पीठ करके एयरपोर्ट के अंदर चल रही है । तो तैयार हो जाइए फिल्म रीलीज़ के लिए ।

DIRECTOR : Rajesh Krishnan

” द क्रू ” में सिर्फ तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनॉन ही नहीं है, बल्कि दिलजीत दोसांझ भी है. फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और यह 29 मार्च, २०२४ को सिनेमाघरो में रीलीज़ होगी .

READ MORE : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

 

#3. Churiya 

विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और क्रियारंज एंटरटेनमेंट महिलाओ पर आधारित कहानी वाली फिल्म ‘ चुरिया ‘ के साथ आए है. फिल्म में लीड रोल में कृति सैनॉन नजर आएँगी . कुछ खबरों की माने तो इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा या वाणी कपूर भी देखने को मिल सकती है. फिल्म की रीलीज़ डेट और बाकि जानकारी अभी घोषित नहीं की गई है .

 

 

 

#4. Housefull 5

हाउसफुल 5 एक आने वाली बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है, जो हाउसफुल सीरीज़ की पांचवी फिल्म होगी . इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है .

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिसेक बच्चन , जॉन एब्राहम, बॉबी देओल, कृति सैनॉन, जैकलीन फर्नाडीज, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े आदि शामिल है . फिल्म के निर्देश ने रीलीज़ की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है . कहा जाता है कि यह फिल्म बॉलीवुड कि सबसे बड़ी मल्टी-स्टार फिल्मो में से एक है.

 

 

कृति सैनॉन अपने आने वाली फिल्मो को लेकर काफी एक्साइटेड है. इनमे से “तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया” 9 फरवरी को रीलीज़ हो चुकी है, “द क्रू ” 29 मार्च को रीलीज़ होगी, “चुरिया” कि रीलीज़ डेट अभी घोषित नहीं कि गई है, और “हाउसफुल 5” के बारे में भी अभी ज्यादा जानकारी नहीं है . कृति सैनॉन की आने वाली फिल्म दर्शको का दिल जीतने में सफल होगी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा .

ALSO READ: NEWS FACTROY

ALSO READ: Elvish Yadav Net Worth 2024

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version