Amazon Prime Upcoming Web Series 2024 : ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द ही आ रहा है

5 Min Read

Amazon Prime Upcoming Web Series 2024 : मंगलवार शाम को अमेज़न प्राइम वीडियो ने धमाकेदार एलान किया हे। इस साल आने वाली ढेरो फिल्मो और वेब सीरीज की लिस्ट सामने आ गई हे। इसमें तो शामिल ही है, सबका चहेता ” मिर्जापुर ” का सीजन 3, जिसके लिए फैंस बेताब है ही. तो जानते है आपके लिए और कौन सी धमाकेदार वेब सीरीस और फिल्मे आने वाले है साल 2024 में?

 

Amazon Prime Upcoming Web Series: मिर्जापुर 3

 

 

” मिर्जापुर ” का जलवा लौट रहे है । पंकज त्रिपाठी के ये धमाकेदार क्राइम थ्रीलर वेब सीरीज अब तक दो सीजन में दर्शको को रोमांचित कर चुकी हे। फैंस बेशब्री से इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे । अमेज़न प्राइम वीडियो के एलान के मुताबिक, इस सीरीज का सीजन 3 सीजन 2024 में ही धूम मचाने आ रहा है ।

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

Amazon Prime Upcoming Web Series: पंचायत 3

याद आया ” फुलेरा ” का वो इंजीनियर वाला किस्सा? वही, ” पंचायत ” जिसने गांव की जिंदगी को हमारे दिलो में बसा दिया। तो लीजिये खुशखबरी, इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर फुलेरा पहुंचे अभिषेक की कहानी का सीजन 3 साल 2024 में ही आने वाला है।

 

Amazon Prime Upcoming Web Series: स्त्री 2 

Shraddha Kapoor की वो फिल्म याद है जिसने चन्देली में हसी और खौफ का तड़का लगा दिया था? वही ”Stree” अब वापस आ रही है, इस बार Amazon Prime पर एक नए डर के साथ ।

सबसे पहले बात करते है कि Stree 2 के फर्स्ट लुक कि तो इसे श्रद्धा कपूर और राजकुमार दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है । इसमें छोटा सा रिकेप भी देखने को मिलता है । वह बताते है कि आखिर साल 2018 में क्या थीम थी और अब साल 2024 में क्या देखने को मिलेगा ।

‘ स्त्री ‘ के टीजर कि शुरुआत होती है साल 2018 कि कहानी से, ‘ओ स्त्री कल आना।’ जहा दीवार पर लाल रंग से लिखा है, ‘ओ स्त्री रक्षा करना ।’ साथ ही बताया गया है कि इस बार सरकटे का आतंक है जिससे निपटने के लिए गांव वाले स्त्री को रक्षा के लिए बुलाते है ।

2018 में आई हॉरर – कॉमेडी फिल्म ‘ स्त्री ‘ दर्शको को खूब पसंद आई थी , श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव कि दमदार एक्टिंग और अमर कौशिक के डायरेक्शन ने इस फिल्म को सुपर हिट बना दिया था , अब इस फिल्म का सीजन आने वाला है , जिसका नाम   ‘ स्त्री ‘ ही है, उम्मीद हे की ये फिल्म पहले वाली फिल्म से भी ज्यादा मजेदार होगी और साथ ही साथ पहली वाली फिल्म की कहानी की हॉरर – कॉमेडी भी बनाये रखेगी ।

अभी तक फिल्म का ट्रेलर रीलीज़ नहीं हुआ हे, इस फिल्म के प्रोडूयसर हे मैडॉक फिल्म और डायरेक्टर अमर कौशिक ही हे, फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और आकाश दाभाड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे ।

read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

Amazon Prime Upcoming Web Series: मटका किंग 

 

1960 के मुंबई की रंगीन दुनिया में, एक जुआरी का किस्सा गढ़ रहा है – ”matka king ”, नागराज मंजुले के डायरेक्शन में विजय वर्मा इस कहानी में जान फूकेंगे। ये कहानी साल के अंत तक सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है ।

 

Amazon Prime Upcoming Web Series: पाताल लोक 2

2020 में जिसने सबको चौका दिया, वो पाताल लोक वापस आ रहा है – इस बार और भी जटिल गुत्थियों को सुलझाने के लिए। 2024 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर तैयार रहिए एक ऐसे सफर के लिए, जो आपको अंधेरे में सच दिखाएगा।

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।

read more : Dabangg 4 Release Date

read more : Best Mileage Bikes in India

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version