चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ कप्तान महेंद्र सिंह IPL 2024 के सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हे । धोनी CSK के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। प्रेक्टिस करते हुए धोनी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं ।
चेन्नई : आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने नजर आएंगे । चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 22 मार्च से शुरू हो रहे 17 वे सीजन में यह धोनी का धमाकेदार वापसी होगा । कप्तानी के धुरंधर धोनी की अगुवाई में CSK ने आईपीएल के अब तक सबसे ज्यादा पांच ख़िताब जीते हे। टूर्नामेंट के पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर से होगा । ऐसे में माही इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।
मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे धोनी को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में CSK के अभ्यास सत्र के दौरान लम्बे – लम्बे छक्के लगाते हुए देखा जा सकता हैं । धोनी के इन जबरदस्त छक्कों को देखकर फैंस खुशी में झूम उठे । कुछ लोगो ने तो यह भी सुझाव दिया की धोनी को आईपीएल 2024 में ओपनिंग करनी चाहिए।
READ MORE : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024
धोनी को लेकर बहुत से अटकले लगाई जा रही हैं की क्या IPL 2024 उनका आखिरी सीजन होगा । धोनी के साथ खेल चुके कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने जिओ सिनेमा पर उनके भविष्य पर चर्चा की ।
धोनी और CSK के जुड़ाव के बारे में उनके साथ खिलाडी रहे सुरेश रैना ने कहा, ‘ धोनी की सबसे अच्छी बात यह हैं की वह आईपीएल से एक महीने या तीन हफ्ते पहले चेन्नई आ जाते हैं । वह उमस भरे मौसम में लगभग दो तीन घंटे बल्लेबाजी करते हैं और जिम की ट्रेनिंग भी लेते हैं । इस दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बनती हैं और मुझे लगता हैं कि यह जुदाई हैं ।’
व्हीलचेयर पर भी खेलेंगे धोनी?
CSK के पूर्व खिलाडी रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर कहा, ‘ अगर धोनी व्हीलचेयर पर भी हो तो भी CSK उन्हें खेलने देगा । व्हीलचेयर से उतरकर बल्लेबाजी करे और फिर वापस चले जाये। लेकिन मुझे नहीं लगता की उनके लिए बल्लेबाजी कोई मुद्दा हैं, मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी उनके लिए कभी समस्या होगी ।’
read more : Kriti Sanon Upcoming Movies
उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता हैं कि असली मुद्दा विकेट कीपिंग का हे। उनके घुटने कमजोर हो रहे हैं और उन्हें विकेटकीपिंग करना पसंद हैं । इसलिए, शायद वह किसी और कारण से नहीं बल्कि इसलिए खेल से सन्यास ले लेंगे क्योकि वह वहां खड़े होकर टीम के लिए योगदान नहीं दे पाएंगे ।”
एमएस धोनी का 16 साल लंबा इंतज़ार
MS DHONI 2024 में IPL के 17 वे संस्करण का हिस्सा बन रहे होंगे। यह तथ्य आपको चौंका सकता हैं कि आज तक धोनी इंडियन प्रीमियम लीग में शतक नहीं लगा पाए है। उन्होंने 24 बार अर्धशतक लगाया है, कई बार बहुत कठिन परिस्थितियों से निकाल कर अपनी टीम को जीत दिलाई है, लेकिन उन्हें कभी शतकीय पारी नशीब नहीं हुई है । उनके द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 84 रन है, जो उन्होंने 2019 में RCB के खिलाफ खेली थी और वो इस पारी में नाबाद रहे थे ।
read more : Elvish Yadav Net Worth 2024
धोनी द्वारा आज तक कोई शतकीय पारी ना खेलने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है की उन्होंने अपने अधिकांश आईपीएल करियर में 5 या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी की हे। विशेष रूप से आईपीएल 2021 के बाद धोनी चुनिंदा मोको पर छठे स्थान से ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे है । आईपीएल 2023 की बात कर ले तो धोनी ने 16 मैचों में केवल 104 रन बनाए थे ।
धोनी और एक शतक के बीच 250 मैचों का फासला उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करता है, लेकिन उन्होंने एक फिनिशर के रूप में पहचान कायम की हे। वो 5 बार CSK को चैंपियन बना चुके है, इसलिए कोई शतकीय पारी ना खेलने का तथ्य कहीं ना कहीं छुप जाता है ।
read more : Best Mileage Bikes in India