Khan Sir You Tube Income : भारत में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण आज हर दिन सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स की संख्या बढ़ती जा रही है । यूट्यूब और सोशल मीडिया की मदद से आज कई लोग ने महीने के हजारो / लाखो रुपए शुरू कर दिए है, पर बहुत ही कम लोगो को इन YouTubers और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स की असली Income के बारे में पता होता है
पर आज हम आपको यूट्यूब पर मशहूर Khan Sir Income के बारे में बताने वाले है , कि Khan Sir यूट्यूब की मदद से कितना पैसा कमाते है । Khan Sir का नाम आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा , क्योकि ये भारत में बहुत ही प्रसिद्ध टीचर है जिन्होंने एजुकेशन इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ है ।
5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसला
कौन है Khan Sir?
Khan Sir भारत में मशहूर एक टीचर और यूटूबेर है , जिनका असली नाम Faizal Khan है । इनका जन्म भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के एक छोटे गांव में दिसंबर 1993 में हुआ था । Khan Sir एक गरीब परिवार में पले बड़े थे इसलिए शुरुवाती समय उनके लिए कुछ खासा अच्छा नहीं था ।
पर फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी पूरी पढाई पूरी की और Science तथा Geography में Master डिग्री प्राप्त की । हालांकि खान सर कई competitive exams नहीं दे सके थे क्योकि उनके परिवार में पैसो की काफी तंगी थी ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: –
प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे
इस तरह हुए है प्रसिद्ध
Master Degree प्राप्त करने के बाद उन्होंने कुछ छोटी मोटी नौकरियां की और फिर 2019 में उन्होंने Khan GS Research Centre नाम से पटना के अंदर अपना कोचिंग इंस्टीटयूट को शुरू किया ।
2020 में जब पुरे भारत में Lockdown लगा था तब उस समय Khan sir ने अपने Students को पढ़ाने के लिए उन्होंने YouTube पर Videos डालनी शुरू कर दी ।
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।
107 करोड़ के Offer को किया Raject
Youtube पर जब Khan sir की वीडियोज लोगो को पसंद आने लगी तब इनको कई बड़ी कंपनीज से ऑफर आने लगी कि सर आप हमारी कंपनी के लिए पढ़ाना शुरू कीजिये हम आपको इतने रूपये देंगे ।
पर Khan sir का शुरू से यही गोल था कि एजुकेशन को इतना सस्ता बना देना है कि कोई भी बच्चा आसानी से अपनी पढाई पूरी कर सके , यही कारण है कि Khan sir के कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चो की कोर्स की फीस सिर्फ 200 रूपये है ।
60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल
Khan Sir YouTube Income
खान सर के कोचिंग इंस्टीटयूट में स्टूडेंट्स के कोर्स की फीस मात्र 200 रुपए है । अगर बात करे उनके Youtube Channel की तो Youtube पर khan sir एजुकेशन वीडियोज अपलोड करते है जिसमे वह History , Geography और Current Affairs के बारे में वीडियोज बनाते है । इस समय khan sir के Youtube पर 21 मिलियन से ज्यादा लोग उनके Subscribers है ।
Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
रिपोर्ट के अनुसार khan sir अपने Youtube Channel की मदद से महीने का 10 से 15 लाख रुपए कमाते है , जो की उन्हें Youtube Ads की मदद से कमाई होती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े:-