प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

5 Min Read
_______Prabhas Upcoming Movie

 

बाहुबली मेगा स्टार Prabhas की एक High Budget दमदार Movie 27 June 2024 को रिलीज होने वाली है । जिसमे साऊथ सिनेमा और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार भी काम कर रहे है । जैसे की अभिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और कमल हसन , Prabhas Upcoming movie का ट्रेलर आ गया है जिसको देखने के बाद लगता है इस 600 करोड़ बजट में बनने वाली यह मूवी Box office पर बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी ।

तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।

 

Prabhas Upcoming Movie

प्रभास के आने वाली मूवी का नाम है Kalki 2898 AD , जिसका ट्रेलर भी आ गया है । Kalki 2898 AD Release date पहले से ही फ़ाइनल है 27 June 2024 Kalki 2898 AD movie release date कन्फर्म हो गया है । जिसके बारे में जानकारी अभी हाल ही इंटरनेट पर आ गयी है । मूवी रिलीज़ डेट 27 जून 2024 को है । जिसमे तेलुगु और हिंदी भाषा में रीलीज़ किया जायेगा । इस मूवी में प्रभास के साथ बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन भी नजर आ रहे है साथ में कमल हसन , दीपिका पादुकोण , दिशा पाटनी भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएगी ।

______Prabhas Upcoming Movie

 

इस मूवी के डायरेक्टर है Nag Ashwin जो की तेलुगु के जाने माने स्क्रिप्ट राइडर और डायरेक्टर है इनके लाइफ की सबसे बड़े बजट की मूवी होने वाली है Kalki 2898 AD , इस मूवी का शूटिंग 2021 से ही चल रहा है और अब जाकर फ़ाइनल सिनेमाघरों में रीलीज़ होने वाली है ।

60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल

 

Kalki 2898 AD Release Date 

Kalki 2898 AD movie release date कन्फर्म हो गया है । जिसके बारे में जानकारी अभी हाल ही इंटरनेट पर आ गयी है मूवी रीलीज़ डेट 27 June 2024 को है । जिसमे तेलुगु और हिंदी भाषा में रीलीज़ किया जाएगा ।

Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……

 

________Prabhas Upcoming Movie

 

ट्रेलर देखने के बाद दर्शको को अब इस मूवी का इंतजार है । क्योकि इंडिया में शायद इतने बड़े बजट की मूवी पहली बार बन रही है , जिसमे कल्कि और काली के बारे में बताया जाएगा । कई सारे सिनेमा और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तो पहले से ही इसके लिए बुकिंग करा लिया है ।

शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –

 

Kalki 2898 AD Budget 

Prabhas Upcoming Movie Kalki 2898 AD Budget है 600 करोड़ जो की इसको इंडिया की दूसरे सबसे बड़े बजट वाली मूवी बनाती है । इससे पहले भी प्रभाष की मूवी Adipurush ही इंडिया की सबसे बड़े बजट की मूवी है इंडियन सिनेमा के हिसाब से इतने बड़े की मूवी बनाना आसान है । लेकिन जब बॉलीवुड और साउथ दोनों के महानायक मूवी में एक्टिंग कर रहे हो तो कुछ भी पॉसिबल है ।

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

Kalki 2898 AD Cast 

इस मूवी में कुछ 17 नामी एक्टर्स काम कर रहे है , जिसमे प्रभास , अभिताभ बच्चन , कमल हसन, दीपिका पादुकोण , दिशा पाटनी , राणा दग्गुबती , दुलकेर सलमान इतियादी शामिल है . मूवी में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे प्रभास जो की कल्कि की भूमिका निभा रहे है और विलेन है कमल हसन , जो की काली की भूमिका में नजर आने वाले है .

इस पोस्ट को भी पढ़े: – 

Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version