Parineeti Chopra and Raghav Chadha : परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें राघव से मिलने के 5 मिनट के भीतर पता था कि वो इस शख्स से शादी करेगी । जबकि वो तब यह तक नहीं जानती थी कि यह शख्स शादीशुदा तो नहीं है, इसके बच्चे तो नहीं है , उसकी उम्र क्या है ।
प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे
परिणीति चोपड़ा राघव चड्डा लव स्टोरी
Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की लव स्टोरी इंडस्ट्री की कुछ सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियो में गिनी जाती है । जब उनकी नजरे राघव से टकराई तो वह खुद को उनके प्यार में पड़ने से रोक नहीं पाई । दोनों की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी और पहली बार देखने पर परिणीति ने पहचाना ही नहीं कि यह शख्स कौन है । अगले दिन साथ में नाश्ता करने के बाद परिणीति ने गूगल पर राघव के बारे में सर्च किया और तब उन्हें उनके बारे में पता चला । एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया कि दोनों कि शादी को लेकर कोई फॉर्मल बातचीत कभी नहीं हुई ।
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।
परिणीति ने राघव के बारे में गूगल करके किया था पता
राज शिमानी के पॉडकास्ट में परिणीति चोपड़ा ने बताया, ” हम लंदन में एक इवेंट के दौरान मिले थे और आम तोर पर में हेल्लो – हाय करती हूँ और आगे बढ़ जाती हूँ लेकिन इस बार मैने कहा की चलो ब्रेकफास्ट पर मिलते है परिणीति ने गूगल पर सर्च करके राघव का पता लगाया था ।
सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा
मुलाकात के 5 मिनट के अंदर ले लिया था यह फैसला
परिणीति चोपड़ा ने बताया, ” मैने पता किया कि वो क्या काम करते है और फिर मुझे अहसास हुआ कि कुछ हफ्ते बाद नहीं , कुछ दिन बाद ही , कि हम शादी करने जा रहे है । ” चमकीला फेम एक्ट्रेस ने बताया, ” में कसम खाकर कहती हूँ कि राघव से मिलने के 5 मिनट के भीतर ही मुझे पता था कि में इस आदमी से शादी करुँगी । ” परिणीति ने कहा कि यह ऐसा था जैसे भगवान की आवाज मेरे मन में गूंज रही हो ।
60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल
शादी पहले ही तय थी , बाद में जाकर हुई जान पहचान
परिणीति ने बताया कि अगले कुछ ही दिनों में उन्होंने और राघव चड्डा ने बातचीत शुरू कर दी और फिर धीरे – धीरे दोनों ने एक दूसरे को जानना शुरू किया । एक्ट्रेस ने बताया , ” जाहिर तोर पर हमारी एक दूसरे के प्रति फीलिंग्स डेवलप हुई और बाकि सब हुआ ।
शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –
परिणीति और राघव चड्डा के बारे में
बता दे कि परिणीति चोपड़ा ने जहा हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म चमकीला की है , वही राघव चड्डा आम आदमी पार्टी के जाने – माने नेता है । 24 सितम्बर 2023 परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे था ।
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
इस पोस्ट को भी पड़े :
Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर