Pankaj Tripathi पर टूटा दुखो का पहाड़, एक्सीडेंट में जीजा की मौत, हॉस्पिटल में एडमिट बहन की हालत नाजुक

5 Min Read
_______Pankaj Tripathi

 

Contents
सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगाInterview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मनडॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानीएक्सीडेंट में डेमेज हुई कार लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालतआईसीयू में एडमिट है पंकज त्रिपाठी की बहन तुम्हारा दिमाग रुक जाता है……, Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को घर खरीदने के बाद करना पड़ रहा ये स्ट्रगल , एक्ट्रेस का खुलासारेलवे में नौकरी करते थे जीजा The Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरीBade Miyan Chote Miyan : ईद पर ‘ भाईजान ‘ का नहीं अक्षय कुमार का होगा जलवा । टाइगर श्रॉफ संग जमाएंगे जोड़ी , हुआ ये बड़ा ऐलानUrfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ

कॉमेडी और एक्शन फिल्मो में अपने एक्टिंग का टैलेंट दिखाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने विलन बनकर भी लोगो के दिलो पर राज किया है । अपनी दमदार अदाकारी के लिए फेमस पंकज त्रिपाठी पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । उनके परिवार से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है । एक हादसे में उनके बहनोई की मौत हो गई जबकि बहन सीरियस कंडीशन में है ।

सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा

 

बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया के जाने मने एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । सामने आई जानकारी के अनुसार, एक्टर की बहन सरिता तिवारी और जीजा सड़क हादसे का शिकार हो गए । इस एक्सीडेंट में पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी की मौत हो गई । जबकि , बहन अस्पताल में भर्ती है ।

Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन

 

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हादसा झारखंड के धनबाद के निरसा में हुआ है, जो जीटी रोड के पास है । इस एक्सीडेंट में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई , जबकि बहन धनबाद के SNCU हॉस्पिटल में भर्ती है । हादसा शनिवार की शाम करीब 4 बजे तक हुआ ।

डॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी

 

एक्सीडेंट में डेमेज हुई कार 

राजेश तिवारी और सरिता तिवारी बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल के लिए जा रहे थे । निरसा मार्केट चौक पर पहुंचने से पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया । राजेश और सरिता की गाडी दूसरी गाड़ी से भीड़ गई , जिससे एक्सीडेंट में कार डेमेज हो गई ।

लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालत

 

आईसीयू में एडमिट है पंकज त्रिपाठी की बहन 

पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया । राजेश की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से मल्टीपल एफ्टर्स के बाद भी वह बच न सके । वही सरिता तिवारी आईसीयू में एडमिट है ।

तुम्हारा दिमाग रुक जाता है……, Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को घर खरीदने के बाद करना पड़ रहा ये स्ट्रगल , एक्ट्रेस का खुलासा

 

रेलवे में नौकरी करते थे जीजा 

बता दे कि राजेश तिवारी चितरंजन रेल में नौकरी करते थे । उनकी ड्यूटी रेलवे के जीएम ऑफिस में थी । लेकिन छुट्टी अपने घर गोपालगंज आए थे । जब वह वहां से वापस आ रहे थे । तब ये दुर्घटना हुई । इस हादसे के बाद संभावनना जताई गई है कि पंकज त्रिपाठी धनबाद जा सकते है ।

The Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?

 

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ़्रंट की बात करे, तो हाल ही में उन्हें मर्डर मुबारक में देखा गया । यह मल्टी स्टारर फिल्म है , जिसमे सारा अली खान , करिश्मा कपूर , संजय कपूर जैसे कलाकार है । इसके पहले जनवरी में उनकी फिल्म ‘ में अटल हूँ ‘ रिलीज हुई थी ।

इस पोस्ट को भी पढ़े :

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
Bade Miyan Chote Miyan : ईद पर ‘ भाईजान ‘ का नहीं अक्षय कुमार का होगा जलवा । टाइगर श्रॉफ संग जमाएंगे जोड़ी , हुआ ये बड़ा ऐलान
Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version