बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार (Akshay कुमार) ने अपने एक इंटर व्यू में कहा था , कि वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) में अपनी छवि देखते है । उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा अक्षय कुमार भी बताया था । वो उनकी फिटनेस और स्टंट्स को काफी पसंद करते है । ऐसे में अब आपको से जोड़ी फिल्म ‘ बड़े मिया छोटे मिया ‘ (Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आने वाली है, जिसमे बताया जा रहा है कि दोनों ही एक्टर्स करते हुए नजर आने वाले है । अब इसकी रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है । फैन्स कि एक्ससाइटमेंट और भी बढ़ गई है ।
Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024, काफी तगड़ी है लिस्ट
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ बड़े मिया छोटे मिया ‘ (Bollywood film Bade Miyan Chote Miyan ) की रिलीज़ डेट ईद 2024 को ब्लॉक कर दिया गया है । इसकी रिलीज डेट का ऐलान फिल्म के निर्माता ने किया । इसके बाद तो फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है । ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श नई फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और रिलीज़ डेट का खुलासा किया है । पोस्टर में दोनों ही स्टार्स को एक्शन मोड में मशीन गन लिए हुए देखा जा सकता है । इनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी कमाल का है ।
आदिपुरुष के बाद इन फिल्मो से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान
ईद की डेट हुए ब्लॉक
गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए टाइगर और अक्षय कुमार की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाली है । वैसे , अक्सर सभी ने देखा होगा कि सलमान खान ईद के मोके पर अपनी किसी ना किसी रिलीज़ का ऐलान करते है । इस ईद ‘ किसी का भाई किसी की जान ‘ (kisi ka bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज की गई थी । वही, अब अगली बार अक्षय बवाल मचाने वाले है । ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि इसकी जोड़ी को दर्शको की और से केसा रिस्पॉन्स मिलता है ।
Dabangg 4 Release Date: सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे ‘चुलबुल पांडे’? जाने कब रिलीज़ होगी ‘दबंग 4
‘ बड़े मिया छोटे मिया ‘ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुरमन भी नजर आने वाले है । इस एक्शन पैकेड फिल्म का लोगो को बेशब्री से इंतजार है । इसकी शूटिंग स्कॉटलेंड, लंदन , भारत और यूएस में की जाएगी । वही , मेकर्स भी इसकी रिलीज़ को लेकर काफी एक्साइटेड है । इसका निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है । फिल्म को 5 भाषाओ में रिलीज किया जाएगा ।
‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द ही आ रहा है
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म अजय देवगन की ‘ मैदान ‘ के साथ रिलीज़ हुए । लेकिन इसने अजय स्टारर को पछाड़ दिया । इस फिल्म का कलेक्शन ‘ मैदान ‘ से काफी अधिक है । उस फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का बिज़नेस किया, जबकि इस फिल्म ने 15 करोड़ का बिज़नेस किया ।
कंगना की 10 फ्लॉप फिल्मो के बाद अब ‘एमरजेंसी’ से सारी उम्मीद
दूसरे दिन एडवांस बुकिंग से कमाए 15:58 करोड़
BMCM को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और इसके टिकट भी खूब बिक रहे है । एडवांस टिकट बुकिंग से भी ये फिल्म खूब कमाई कर रही है । पहले दिन इस फिल्म ने 1.1 करोड़ कमाए थे और अब दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग से 1.58 करोड़ का बिज़नेस हुआ है ।
Read more :