Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ

5 Min Read
Urfi Javed Biography

 

Contents
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?लखनऊ की रहने वाली है उर्फी जावेद (Urfi Javed Life Story)Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़बिग बॉस ओटीटी से मिली असल पहचानBastar The Naxal Story Trailer Out: अदा शर्मा की ‘ बस्तर द नक्सल स्टोरी ‘ का टीजर आउट, दिल दहला देगा ‘ बस्तर ‘ का खतरनाक ट्रेलरनिजी जिंदगी में लड़ी परिवार से जंग (Urfi Javed Struggle)Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिरसे तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुई तस्वीरRR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्टGudi Padwa 2024 Dishes: गुड़ी पड़वा का मजा दोगुना कर देगी महाराष्ट्र की कुछ पारम्परिक डिशेस, आप भी जरूर करे ट्राई

Urfi Javed Biography in Hindi : फैशन की दुनिया में इन दिनों एक नाम हर किसी की जुबा पर है वो नाम है उर्फी जावेद (Urfi Javed) का, बिग बॉस ओटीटी में जब से उर्फी की एंट्री हुई तभी से वो सुर्खिया में है ये बात और है कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss  OTT) कब का खत्म हो चुका है और उसके बाद बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) भी जल्द ही होने वाला है लेकिन बिग बॉस ओटीटी में एंट्री लेने वाली उर्फी ने अपने स्टाइल से हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है । अब फैन्स उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने चाहते है ।

Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?

 

लखनऊ की रहने वाली है उर्फी जावेद (Urfi Javed Life Story)

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है । 15 अक्टूबर 1997 में जन्मी उर्फी अब 24 साल की है । जिन्होंने पहले मास कम्युनिकेशन में पढाई भी की है । वो मीडिया में जाना चाहती थी लेकिन लेकिन उन्हें एक्टिंग का शोक था । लिहाज़ा काफी कम उम्र में ही उर्फी मुंबई आ गई । 2016 में उन्हें बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनि पंत नाम का किरदार निभाने का मौका मिला । इसके बाद इसी साल उन्हें चंद्र नंदिनी सीरियल मिला जिसमे वो छाया के किरदार में नजर आई । इसके अलावा मेरी दुर्गा उनका जाना माना शो है । जिससे वो पॉपुलर हुई , इसके अलावा उर्फी बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल का भी हिस्सा रही । 2020 में वो इतनी पॉपुलर हुई कि 2021 में उन्हें बिग बॉस ओटीटी में आने का न्योता मिला ।

Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़

 

बिग बॉस ओटीटी से मिली असल पहचान

Urfi Javed Biography

 

जब तक उर्फी जावेद सीरियल्स में नजर आ रही थी तब तक उनकी पहचान सीमित थी क्योकि यूथ इस सीरियल्स से दूर रहता है लेकिन अब वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में दिखी तो यूथ में वो छा गई खासतौर से उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे होने लगे और आज वो स्टाइलिंग दीवा बन चुकी है । सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपने स्टाइल को लेकर ही सुर्खिया बटोरती रहती है ।

Bastar The Naxal Story Trailer Out: अदा शर्मा की ‘ बस्तर द नक्सल स्टोरी ‘ का टीजर आउट, दिल दहला देगा ‘ बस्तर ‘ का खतरनाक ट्रेलर

 

निजी जिंदगी में लड़ी परिवार से जंग (Urfi Javed Struggle)

उर्फी जावेद ने एक इंटर व्यू (Urfi Javed Struggle) में बताया था कि वो अपनी जिंदगी में क्या कुछ झेल चुकी है एक ग़लतफ़हमी कि वजह से उनके परिवार से उनके रिश्ते कुछ ठीक नहीं रहे । 2 साल तक मानसिक उत्पीड़न झेलने के बाद उर्फी ने खुद को संभाला और अपनी जिंदगी पर ध्यान दिया । आज मुंबई की चकाचौंध की दुनिया में उर्फी छोटा ही सही एक सितारा जरूर बन चुकी है जो कभी ना कभी तेज चमक सकता है ।

और पढ़े:

Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिरसे तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुई तस्वीर
RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Gudi Padwa 2024 Dishes: गुड़ी पड़वा का मजा दोगुना कर देगी महाराष्ट्र की कुछ पारम्परिक डिशेस, आप भी जरूर करे ट्राई
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version