तुम्हारा दिमाग रुक जाता है……, Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को घर खरीदने के बाद करना पड़ रहा ये स्ट्रगल , एक्ट्रेस का खुलासा

5 Min Read
__________Archana Gautam

 

Contents
ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरीThe Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?मुंबई में घर खरीदकर क्यों परेशान हुई अर्चना गौतम?Bade Miyan Chote Miyan : ईद पर ‘ भाईजान ‘ का नहीं अक्षय कुमार का होगा जलवा । टाइगर श्रॉफ संग जमाएंगे जोड़ी , हुआ ये बड़ा ऐलानउन्होंने कभी नहीं सोचा था कि….’Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछMonkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़

Bigg Boss 16: घर खरीदने के बाद अर्चना ने बताया कि उनकी कई मुश्किल बाद गई है क्योकि उन्हें ये तय करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है कि घर का इंटीरियर वास्तव में कैसा दिखेगा ।

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

 

Archana Gautam: बि बॉस के सीजन 16 में नजर आने वाली अर्चना गौतम ने हमेशा अपने मजाकिया अंदाज से लोगो को खूब हसाया है । बिग बॉस के घर में भी अपने चुलबुले अंदाज से अर्चना ने दर्शको का खूब दिल जीता था । भले ही अर्चना शो को ना जीत पाई हो लेकिन इस शो ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है । 

The Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?

 

मुंबई में घर खरीदकर क्यों परेशान हुई अर्चना गौतम?

हाल ही में अर्चना गौतम ने सपनो की नगरी मुंबई में अपना एक 2 बीएचके आलीशान घर ख़रीदा था । जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था । अर्चना ने अपना घर मुंबई के अँधेरी वेस्ट में एरिया में लिया था । अर्चना ने घर खरीदकर काफी ख़ुशी जाहिर की थी , लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि कुछ चीजे परेशान कर रही है ।

घर खरीदने के बाद अर्चना ने बताया कि उनकी कई मुश्किल बाद गई है क्योकि उन्हें ये तय करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है कि घर का इंटीरियर वास्तव में कैसा दिखेगा । हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि वह अपने घर को कैसा बनाना चाहती है , लेकिन इंटीरियर के काम को डिसाइट करने में काफी समय लग रहा है ।

Bade Miyan Chote Miyan : ईद पर ‘ भाईजान ‘ का नहीं अक्षय कुमार का होगा जलवा । टाइगर श्रॉफ संग जमाएंगे जोड़ी , हुआ ये बड़ा ऐलान

 

उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि….’

एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अर्चना गौतम ने कहा कि, ‘ कभी नहीं सोचा था कि घर के इंटीरियर को तय करना घर खरीदने से ज्यादा मुश्किल होता है । उन्होंने कहा कि, बहुत सारे अच्छे ऑप्शन है और आपका मन हमेशा इस बात को लेकर दुविधा में रहता है कि क्या चुना जाए । उन्होंने कहा कि उन्होंने पुणे से एक इंटीरियर डिजाइनर को फ़ाइनल कर लिया है जो उनका घर डिजाइन करेगा ।

अर्चना ने ये भी शेयर किया कि , ‘ वह अपने मन में लेकर कुछ हद तक साफ है कि उन्हें किस तरह का घर चाहिए । उन्होंने कहा कि , ‘ उन्हें वाइट थीम हाउस बहुत पसंद है , इसका एक बड़ा कारण ये है कि वाइट कलर से आपका घर बड़ा दिखता है ।

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ

 

बता दे कि अलावा अर्चना गौतम की बात करे तो बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने से पहले वह राजनीती में थी । हालांकि, ‘ बिग बॉस 16’ की सफलता के बाद, ‘ खतरों के खिलाडी 13 ‘ और ‘ एंटरटेनमेंट ‘ की रात ‘ जैसे शो में नजर आई । अर्चना ने साल 2018 में मिस बिकिनी इण्डिया का ख़िताब जीता था ।

इस पोस्ट को और पढ़े: 

Monkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?
Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version