सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन सेन्स को लेकर छाई रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से कतराती नहीं है। एलएसडी 2 एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट ऑन द स्पॉट रहता है । वह कब क्या पहन कर आ जाएं इसका किसी को अंदाजा नहीं है । हमेशा अपने फैशन सेन्स को लेकर सुर्खिया बटोरने वाली उर्फी इस बार अपने स्टेटमेंट के कारण चर्चा में है ।
Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा इंटरनेट पर लाइम लाइट में बनी रहती है । कभी अपने अतरंगी फैशन सेन्स को लेकर , तो कभी किसी को लेकर दिए गए बयान के कारण । उर्फी को जो भी कहना होता है , वह दिल खोलकर कहती है । एक्ट्रेस को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए जितना ट्रोल किया गया है, उतना ही उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी हुई है ।
डॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी
फिर चर्चा में आई उर्फी जावेद
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
उर्फी जावेद ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी । हालांकि, उन्हें फेम उनके अतरंगी फैशन सेंस से मिला । उर्फी ने जब अजीबोगरीब कपडे पहनना स्टार्ट किया , तब वो लोगो की नजरो में आई और अब वह बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही है । इन दिनों लाइम लाइट बटोर रही उर्फी ने मुनावर फ़ारूक़ी (Munawar Faruqui) को लेकर कुछ कहा है ।
लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालत
मुनव्वर पर उर्फी ने किया कमेंट
Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़
‘ एलएसडी 2’ एक्ट्रेस ने मुंबई में सोशल नेशन इवेंट में हिस्सा लिया । यहाँ कुछ दिनों का फेस्टिवल इवेंट है , जिसमे उर्फी लाल परी बनकर पहुंची । एक्ट्रेस ने रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी । इस दौरान उर्फी ने मुनव्वर के बारे में अपने विचार बताये । उर्फी से जब मुनव्वर की फैन फॉलोइंग के बारे में पूछा गया , तो उन्होंने कहा कि वो मेरी तरह नहीं है मेरे से मल्टीप्लाईड बाय 1 करोड़ है । मुझे मुनव्वर से प्यार है , मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे इंसान है । उन्होंने फिर कहा , ” आप सचमुच महान है । उनका दिल बहुत अच्छा है , दिल का बहुत अच्छा है , इस विडिओ क फेन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है ।
ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
‘ बिग बॉस 17 ‘ विनर की तारीफ में कहीं ये बात
उर्फी ने कहा , ‘ आई लव मुनव्वर । मुझे लगता है कि वह अच्छा इन्सान है । दिल का बहुत अच्छा इंसान है वो उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के लिए उर्फी के मुँह से तारीफ सुनने पर फैंस का दिल खुश हो गया
Bade Miyan Chote Miyan : ईद पर ‘ भाईजान ‘ का नहीं अक्षय कुमार का होगा जलवा । टाइगर श्रॉफ संग जमाएंगे जोड़ी , हुआ ये बड़ा ऐलान
इस पोस्ट को भी पढ़े: