MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश

6 Min Read
_____MS Dhoni Car Collection

 

MS Dhoni Car Collection: क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल और कार कलेक्शन और बाइक कलेक्शन के लिए जाने जाते है । हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कार कलेक्शन में एक और नई बीस्ट क शामिल किया है । महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में Mercedes AMG G 63 के साथ नजर आए है ।

आपक बता दे कि मर्सिडीज G63 भारतीय बाजार में वर्तमान में उपलब्ध नहीं है मर्सिडीज G63 मर्सिडीज की तरफ से आने वाली एक बेहतरीन एसयूवी के साथ – साथ एक पावरफुल और रियलबाल लग्जरी गाड़ी है ।

Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

 

MS Dhoni Car Collection ( Mercedes AMG G 63)

सामने आई वीडियो में हम महेंद्र सिंह धोनी को नई मर्सिडीज की AMG 63 के ड्राइवर साइड पर देख सकते है । इसके अलावा हम इनका रजिस्ट्रेशन नंबर 0007 को देख सकते है । आपको बता दे 0007 महेंद्र सिंह धोनी का जन्मतिथि है । ऐसा नहीं है कि यहाँ महेंद्र सिंह धोनी की अब तक की सबसे लग्जरी गाड़ी है , उनके पास लग्जरी गाड़ियों का एक काफी बड़ा काफिला है ।

MS Dhoni Car Collection

 

इनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के पास अपना खुद का एक बहुत बड़ा गैराज है , जिसके अंदर सैकड़ो बाइक और कई गाड़िया राखी हुई है । महेंद्र सिंह धोनी को बाइक लवर के भी नाम से जाना जाता है । इन्हे कई बार अपनी महंगी गाड़ियों और बाइक के साथ राइडिंग करते हुए देखा गया है ।

New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Details

 

Mercedes AMG G 63 price in India 

वर्तमान में G63 भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है , लेकिन इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ के आस पास है । यह कीमत इसके टॉप मॉडल की है ।

 

Mercedes AMG G 63 Engine 

बोनट के निचे इस मॉन्स्टर को संचालित करने के लिए 4.0 लीटर v8 बाय टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 6000 आरपीएम पर 577 बीएचपी और 2500 आरपीएम पर 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है । यह इंजन 9 स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया जाता है , इसके अलावा इसमें आपको पेडल शिफ्टर और स्पोर्ट मोड़ की भी सुविधा मिलती है ।

_______MS Dhoni Car Collection

 

यह इंजन मात्र 4.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ देती है , जबकि इसका टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा का है । इसका ARAI दावा किया गया माइलेज 6.1 kmpl का है । इसके अलावा इसे ऑल व्हील ड्राइव और 4wd के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है , इसके अलावा इसके इंजन को bs6 के साथ सचांलित किया गया है ।

Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग

 

Mercedes AMG G 63 Cabin 

______MS Dhoni Car Collection

 

अंदर की तरफ केबिन में हमें प्रीमियम लेदर अफ़ॉस्टरी के साथ ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशनka थीम देखने को मिलता है । इसके अलावा कई स्थानों पर हमें क्रोम फिनिश के भी सुविधा दी गई है । केबिन में कई स्थानों पर आपको सॉफ्ट टच की सुविधा भी मिलते वाली है , स्टीयरिंग व्हील पर भी लैदर का फिनिश दिया गया है ।

लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालत

 

Mercedes AMG G 63 Features list

सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है । अन्य हाई लाइट के तोर पर इसे ट्रिपल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल 12 वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मसाज फंक्शन , 60:40 फोल्ड होने वाली सीट , वायरलेस चार्जिंग , पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी पोर्ट , सनरूफ , 64 रंग विकल्पों के साथ एंबियंट लाइटिंग और 590 वाट का 15 स्पीकर बार ब्रामस्टर साउंड सिस्टम मिलता है । 

Hyundai Exter Price And Features: शानदार लुक और फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देगी हुंडई की यह कार

 

Mercedes AMG G 63 Safety features 

मर्सिडीज एमजी 63 को ADAS तकनीकी के साथ लेस किया गया है । इसके अलावा इस 9 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , हिल हॉल एसिस्ट , हिल डीसेंट कंट्रोल , ट्रेक्शन कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा के साथ कई बेहतरीन सेंसेक्शन मिलते है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Triumph Trident 660 Feature, Price, Specification and More Details

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version