Top 5 OTT Real Life Based Web Series एकदम जबरदस्त, हकीकत को जान टप – टप बहने लगेंगे आंसू

6 Min Read
OTT Real Life Based Web Series

 

Top 5 OTT Real Life Based Web Series : सच्ची घटनाओ पर आधारित वेब सीरीज और फिल्मे दिखना कई लोगो को पसंद आता है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्मे रिलीज होती है . इनमे से कुछ वेब सीरीज में कहानी को और भी रोचक बनाने के लिए कभी – कभी कुछ बदलाव भी किए जाते है . आइए जानते है की ओटीटी पर रिलीज़ हुई कुछ क्राइम और सस्पेंस वाली वेब सीरीज कौन – सी है

Top South Indian Movies With Twisted Climax

 

 Top 5 OTT Real Life Based Web Series 

 

Tittle                                                 Platform 

The Railway Men                                            Netflix

Khakee: The Bihar Chapter                             Netflix

Indian Predator: The Butcher of Delhi           Netflix

Auto Shankar                                                  Netflix

Indian Predator: Murder in a Courtroom          Netflix

 

द रेल्वे मेन  (The Railway Men)

द रेल्वे मेन वेब सीरीज 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है । इस त्रासदी में हजारो लोगो की मौत हो गई थी और लाखो लोग प्रभावित हुए थे । द रेल्वे मेन वेब सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी के बाद हुई घटनाओ  को दिखाया गया है इस सीरीज में चार रेलकर्मियों की कहानी दिखाई गई है । जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगो को इस त्रासदी से बचाया थे ।

Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG

 

‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khakee: The Bihar Chapter)

अविनाश  तिवारी और करण टेकर की ‘ खाकी: द बिहार चैप्टर वेब सीरीज भी एक सच्ची घटना पर आधारित है । इस सीरीज में चन्दन महतो की कहानी दिखाई गई है । चन्दन महतो एक आईपीएस अधिकारी है जो बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई रड़ रहे है । इस सीरीज में चन्दन महतो के संघर्ष और उनकी जीत की कहानी दिखाई गई है । 

यह सीरीज Netflix पर उपलब्ध है । यदि आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है, तो में आपको इसे देखने की सलाह दूंगा । 

Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal

 

इंडियन प्रिडेटर – द बुचर ऑफ दिल्ली ( Indian Predator : The Butcher Of Delhi )

इंडियन प्रिडेटर – द बुचर ऑफ दिल्ली वेब सीरीज दिल्ली में हुए एक सीरियल किलर के मामलो पर आधारित है । इस सीरीज में चंद्रकांत झा नाम के एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है । चंद्रकांत झा ने दिल्ली में कई लोगो की हत्या की थी और वह एक बहुत ही क्रूर सीरियल किलर था । 

यह सीरीज भी Netflix पर उपलब्ध है । यदि आपको क्राइम और सस्पेंस कंटेंट वाली सीरीज पसंद है तो आप इस सीरीज को इस वीकेंड पर देख सकते है ।

TOP 5 Free OTT Apps

 

ऑटो शंकर (Auto Shankar)

ऑटो शंकर एक तमिल क्राइम सीरीज है, जो 1995 से 1995 तक मद्रास में हुए एक अपराधी ऑटो शंकर की कहानी पर आधारित है । ऑटो शंकर एक बहुत ही क्रूर अपराधी था, जिसने कई लोगो की हत्या की थी ।

यह सीरीज बहुत ही रोचक और सस्पेंस से भरी हुई है । यदि आप क्राइम और सस्पेंस वाली वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो आप इसे Netflix पर भी देख सकते है ।

Amazon Prime Upcoming Web Series 2024

 

मर्डर इन द कोर्टरूम (Indain Predator: Murder in a Courtroom)

मर्डर इन द कोर्टरूम यह वेब डॉक्यूमेंट्री  सीरीज भी रोमांच से भरी हुई है . न्यायालय में कई महिलाएं एक पुरुष की हत्या कैसे करती है? यह इस सीरीज में दिखाया गया है . आप इस सीरीज को Netflix इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है .

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके .

और पढ़े:  Mirzapur 3 Release Date

Honda Unicorn Price

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version