Panchayat 3 : मिलिए ‘ पंचायत 3 ‘ की खुशबु भाभी से जिसने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी

5 Min Read
_____Panchayat 3

‘ पंचायत 3 ‘ में जगमोहन की पत्नी का रोल प्ले करने वाली सीधी – साधी दिखाने वाली कल्याणी खत्री को तो आपने देखा है, लेकिन क्या अपने उनके रियल लाइफ की तस्वीरें देखी है । कल्याणी खत्री ने इस वेब सीरीज में बहुत ही शानदार काम है , जिसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है ।

राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी शीषाद्रि को किया था प्रपोज़ , प्रपोजल ठुकराने पर फिल्म से हो गई थी बाहर 

Panchayat 3

_______Panchayat 3

पंचायत का  तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है और सबसे जयादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक बाई गई है ।  वही ‘ पंचायत 3 ‘ में जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाने वाली कल्याणी खत्री भी चर्चा में बनी हुई है । सीधी – साधी दिखने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस लगती है ।

अमूल ने अपने दूध में क्यों की बढ़ोतरी, अब क्या रेट में आएगा अमूल का दूध जाने पूरी जानकारी 

कौन है खुशबू भाभी ?

विकास की पत्नी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का नाम तृप्ति साहू है । ‘ पंचायत 3’ में विकास के आपको छत पर वाइफ के साथ चाय पिने वाले सीन तो आपको याद ही होंगे । इस सीन में लोगो का दिल चुराने वाली एक्ट्रेस का नाम तृप्ति साहू है ।

_______Panchayat 3

शो में उनका किरदार ज्यादा नहीं है , लेकिन इस शो की खासियत भी यही है कि इसका हर छोटा बड़ा किरदार फेमस हुआ है । तृप्ति साहू रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है ।

रवीना टंडन मर मारपीट का आरोप, क्या नशे में थी रवीना जाने पूरी जानकारी 

प्राइम वीडियो पर देख सकते है पंचायत का तीसरा सीजन 

पहले ‘ पंचायत 3’ के बारे में बता दे कि ये 28 मई को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है । इसमें जीतेन्द्र कुमार , नीना गुप्ता , रघुबीर यादव , सांविका सहित चन्दन रॉय और फैसल मलिक सहित तमाम सितारों ने एक बार फिर दर्शको के दिलो पर कब्ज़ा कर लिया है ।

मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने पूरी जानकारी 

कल्याणी खत्री है फिटनेस फिक्र 

 

_______Panchayat 3

8 एपिसोड की इस सीरीज के रिलीज होने के तुरंत बाद ही एक अभिनेत्री को पहचान मिली और उनकी किस्मत चमक गई । कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही । कल्याणी खत्री ने ‘ पंचायत 3 ‘ में अपनी सादगी से दर्शको को का दिल जीत लिया । हालाँकि , असल में कल्याणी एक मॉडल, फैशनिस्टा और फिटनेस फ़िक्र है ।

अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट , जाने पूरी जानकरी 

कल्याणी को 2016 में नेशनल अवार्ड मिला 

______Panchayat 3

कल्याणी को साल 2016 में उस वक़्त राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी के हाथो इंदिरा गाँधी नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था । एक्ट्रेस ने अपनी उस उपलब्धि की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है । इन तस्वीरों में उन्हें श्री प्रणव मुखर्जी से अवार्ड लेते हुए देखा जा सकता है । एक्ट्रेस वाइट पैंट और कोट में नजर आ रही है । कल्याणी एक्टिंग के साथ कई और एक्टिविटी में शामिल है । पंचायत सीजन 3 में उन्हें स्क्रीन स्पेस और दिया होता तो शायद कहानी और मजबूत होती ।

कल्याणी है योगा की दीवानी

कल्याणी योगा करना भी पसंद करती है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए तस्वीरें शेयर की है । एक्ट्रेस एक खास रूटीन को फॉलो करती है । अपनी फिटनेस का ख्याल रखती है । ऐसे में उम्मीद है की आगे उन्हें किसी और प्रोजेक्ट में बड़े रोल में देखा जाएगा ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version