Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal: अली फज़ल को वेब सीरीज ‘ मिर्जापुर ‘ के गुड्डू भैया नाम से तो शायद ही कोई न जनता हो। उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, मगर क्या आप जानते हे कि अली फज़ल का फ़िल्मी सफर ‘मिर्जापुर’ से काफी पहले शुरू हो गया था?
जी हा, उन्होंने अपने करियर कि शुरुआत छोटी फिल्मो से की थी, जहाँ उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया । ये एक मल्टीटेलेंटेड एक्टर है, जिन्होंने सिर्फ कमर्शियल मूवी ही नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को भी बखूबी निभाया है । तो चलिए आज उनके शानदार ( Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal) वेब सीरीज पर एक नजर डालते है ।
अगर आप अली फज़ल के फैन है और उनकी वेब सीरीज देखना पसंद करते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सामने उनकी कुछ बेहतरीन वेब सीरीज ( Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal ) पेश करने का प्रयास कर रहे है .
khufiya ( ख़ुफ़िया )
पिछले साल रिलीज हुई अली फज़ल की यह वेब सीरीज ‘ नेटफ्लिक्स ‘ पर छा गई । इस वेब सीरीज में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जायेंगे, लीड रोल में अली फज़ल के साथ ही तब्बू और वामिका जैसे कलाकार देखने को मिल रहे है । इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है । इस रिलीज़ को बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है । विशाल भारद्वाज अपनी कहानियो में एक अलग तरीके की छाप छोड़ने में विश्वास रखते है । अली फज़ल की ( Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal ) बेस्ट सीरीज की लिस्ट में इसे पहले नंबर पर रखा गया है ।
Death on the Nile ( डेथ ऑफ थे नाइल )
अली फज़ल की यह वेब सीरीज साल 2022 में रिलीज़ हुई थी । इस वेब सीरीज को बेहतरीन कहानी और ट्वीट भरे प्लॉट के लिए जाना जाता है, इस वेब सीरीज में हमें हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी देखने को मिलते है । यह एक क्राइम ड्रामा और मिस्ट्री वेब सीरीज है । इसे 6.3 की रेटिंग भी प्रदान की गई है । अगर आपको क्राइम ड्रामा पसंद है, तो आप इस वेब सीरीज का आनंद उठा सकते है । इस वेब सीरीज की लिस्ट में इसे दूसरे नंबर पर रखा गया है ।
अली फज़ल की यह वेब सीरीज साल 2021 में रीलीज़ हुई थी , वेब सीरीज में हमें कहानियो की अलग अलग श्रृंखला का एक अद्भुत लेखन शैली के माध्यम से प्रस्तुत की हुई मिलती है । इस सीरीज में सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई कहानियो का एक अनूठा श्रृंखला प्रश्तुत किया जाता है , इस वेब सीरीज में अली फज़ल ने भी दमदार भूमिका निभाई है । इस सीरीज को Best Series Of Ali Fazal के लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है ।
Kandahar ( कंधार )
इस वेब सीरीज को रिक रोमन ने डायरेक्ट किया है । इस वेब सीरीज में अली फज़ल ने एक अलग ही तरह की रोल में लोगो के सामने प्रश्तुत किया है । अगर आप अली फज़ल के फैन है, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए । इस सीरीज में आपको एक बेहतर कहानी के साथ ही अव्वल दर्जे का निर्देशन भी देखने को मिलेगा । इस सीरीज को Best Series Of Ali Fazal के लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है ।
Victoria & Abdul ( विक्टोरिया एंड अब्दुल )
Ali Fazal की जिंदगी में एक अनोखी कहानी ‘Victoria aur Abdul’ को Stephen Frears ने बड़े ही लाजवाब अंदाज में पेश किया है । ये इश्किया किस्सा है एक रानी और उसके हिंदुस्तान मुंशी के बीच, जो आपको हसी भी कराएगा और इतिहास के पन्नो में भी झांकने का मौका देगा। 2017 में आई ये biographical comedy drama को IMDb पर 6.8 की रेटिंग मिली है, वही Rotten Tomatoes ने इसे 66% के रेटिंग दी है ।
Ray ( रे )
अली फज़ल की यह वेब सीरीज साल 2021 में रीलीज़ हुई थी । वेब सीरीज में हमे कहानियो की अलग अलग श्रृंखला का एक अद्धभुत लेखन शैली के माध्यम से प्रस्तुत की हुई मिलती है । इस सीरीज में सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई कहानियो का एक अनूठा श्रृंखला प्रस्तुत किया जाता है । इस वेब सीरीज में अली फज़ल ने भी दमदार भूमिका निभाई है । इस सीरीज को Best Series Of Ali Fazal के लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है ।
और पढ़े: