इन TOP 5 Free OTT Apps पर मुफ्त में देखे फिल्मे और वेब सीरीज, देखे यहाँ लिस्ट

5 Min Read

 

Free OTT Apps : आजकल ओटीटी का जमाना है। हर हफ्ते ओटीटी पर नई-नई वेब सीरीज और फिल्मे आ रही है । ऐसे में लोगो के पास देखने के लिए बहुत सारी चीजे है । अगर किसी ओटीटी ऐप का सबक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाए, तो मजा और भी बढ़ जाता हे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताएँगे जिन पर आप फ्री में बहुत साड़ी फिल्मे और वेब सीरीज देख सकते है ।

 

Jio Cinema 

_________Free OTT Apps

 

जिओ सिनेमा ऐप पर आप बॉलीवुड, हॉलीवुड , और साऊथ इंडियन फिल्मे और वेब सीरीज देख सकते है । अगर आपके पास जिओ का सिम है, तो आप जिओ सिनेमा ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में फिल्मे और सीरीज देख सकते है । इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे .

  1. अपने स्मार्टफोन पर  Google Play Store या  Apple App Store से जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करे .
  2. ऐप खोले और ” लोग इन टैप ” करे।
  3. अपने जिओ नंबर के साथ लॉग इन करे ।
  4. अब आप अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज देख सकते है ।

 

अगर आपके पास जिओ का सिम नहीं है, तो भी आप जिओ सिनेमा ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में फिल्मे और सीरीज देख सकते है । इसके लिए आपको किसी भी जिओ नंबर से लॉग इन करना होगा । आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के जिओ नंबर का इस्तेमाल कर सकते है ।

read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

 

MX Player 

_________Free OTT Apps 

एमएक्स प्लेयर एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, और दक्षिण भारतीय फिल्मे और वेब सीरीज देखने को मिलती है । आप  एमएक्स प्लेयर का इस्तेमाल करके फ्री में फिल्मे और सीरीज देख सकते है ।

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

Voot App

_________Free OTT Apps

 

वूट ऐप एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको कलर्स टीवी के साथ शोज देखने को मिलते है । आप वूड ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में कलर्स टीवी के शोज देख सकते है । इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।

वूट ऐप एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको कलर्स टीवी के सभी शोज देखने को मिलाते है । आप वूट ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में कलर्स टीवी के शोज देख सकते है । इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे :

  1. अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या  Apple App Store से वूड ऐप डाउनलोड करे ।
  2. ” फ्री प्लान ” चुने ।
  3. अब आप अपने पसंद का कलर्स टीवी शो देख सकते है ।

read more : Amazon Prime Upcoming Web Series 2024

 

Tubi 

 

ट्यूबी ऐप एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको हॉलीवुड फिल्मे और सीरीज देखने को मिलती है । आप ट्यूबी ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में हॉलीवुड फिल्मे और सीरीज देख सकते है ।

इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे :

  1. अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या  Apple App Store से ट्यूबी ऐप डाउनलोड करे ।
  2. ऐप खोले और ” सब्सक्रिप्शन ” टैब पर टैप करे ।
  3. ” फ्री प्लान ” चुने ।
  4. अब आप अपनी पसंद की हॉलीवुड फिल्म या सीरीज देख सकते है ।

read more : Dabangg 4 Release Date

xstreme 

_______Free OTT Apps

 

एयरटेल एक्सट्रीम एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड , और दक्षिण भारतीय फिल्मे और वेब सीरीज देखने को मिलती है । आप एयरटेल एक्सट्रीम का इस्तेमाल करके फ्री में फिल्मे और वेब सीरीज देख सकते है । इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे

 

  1. अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या  Apple App Store से एयरटेल एक्सट्रीम ऐप डाउनलोड करे ।
  2. ऐप खोले और ” लॉग इन ” पर टैप करे।
  3. अपने एयरटेल नंबर के साथ लॉग इन करे ।
  4. अब आप अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज देख सकते है ।

और पढ़े :

Tech Burner Net Worth

Best Mileage Bikes in India

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version