Mothers Day 2024 : माँ का कोई दिन नहीं होता है माँ से ही हर दिन होता है

5 Min Read

 

Contents
Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगीMother Day 2024भीड़ में बोलने से कभी नहीं डरेगा बच्चा , इस तरह बढ़ाए कम्युनिकेशन लेवलमाँ से मैने क्या सीखा ?Mahindra XUV 3XO Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई XUV 3X0, जाने कैसे है फीचर और क्या है कीमतमाँ का स्नेहManisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफरमाँ शब्द का महत्व Pm Modi Biography : पीएम मोदी का कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर, पढ़े उनके जीवन में कब आया टर्नमाँ का बलिदानBiryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआतInterview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन
_________Mothers Day 2024

 

Mothers Day 2024 : माँ एक ऐसी शक्ति है जो हमेशा हमारे साथ होती है, चाहे हम ख़ुशी में हों या दुख में । उसके प्यार में हमे सब कुछ मिलता है जो हमें जीने के लिए जरुरी है । माँ का प्यार अनमोल है, जो कभी काम नहीं होता है ।

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी

 

Mother Day 2024

यूं तो हर कोई मदर्स डे मनाने की राह पर निकल पड़ा है । लेकिन सच कहू तो ‘ माँ ‘ शब्द और माँ किसी एक दिन का मोहताज नहीं है । माँ ईश्वर का दूसरा रूप है । जीवन में सब कुछ दोबारा बनाया जा सकता है, लेकिन माँ का साथ छूट जाने पर वह कभी प्राप्त नहीं ही सकता है । हर दिन की शुरुआत माँ से होती है । व्यक्ति के जीवन में आगे बढ़ने के लिए जब सब रास्ते बंद हो जाते है , तो माँ का साथ एक नई राह दिखाता है । 

भीड़ में बोलने से कभी नहीं डरेगा बच्चा , इस तरह बढ़ाए कम्युनिकेशन लेवल

 

माँ से मैने क्या सीखा ?

मेरे जीवन में मेरी माँ साहस और जुझारूपन की सबसे बड़ी उदाहरण है । विपरीत परिस्थिति में धैर्यवान रहकर उसका सामना करना, मुझे मेरी माँ ने सिखाया । माँ ने मुझमे ये विश्वास पैदा किया कि में सबसे अच्छी बेटी बन सकती हू । संकट के समय संयम और जीवन में सतुंलन बनाकर चलने की कला मैने माँ से सीखी है ।

Mahindra XUV 3XO Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई XUV 3X0, जाने कैसे है फीचर और क्या है कीमत

 

माँ का स्नेह

माँ का स्नेह का महत्व समाज मैं अनमोल होता है । माता – पिता का स्नेह बचपन से लेकर बुढ़ापे तक व्यक्ति की ज़िंदगी को सजग और सुखमय बनता है । माता – पिता के स्नेह से व्यक्ति मैं विश्वास और स्वाभिमान की भावना विकसित होती है । माँ का स्नेह बचपन को सहायक बनता है ,

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

माँ शब्द का महत्व 

माँ का शब्द ही एक पवित्रता को दर्शाता है, एक प्यारे रिश्ते की गहराइयो को जिसे कोई और रिश्ता नहीं संभाल सकता । मानव जीवन में माँ का  महत्व अनमोल है , जैसे की एक दृष्टिकोण से देखा जाये तोह माँ एक जन्मदाता है , जो हमें इस भविष्य मैं लेकर आती है और हर पल हमें प्यार और स्नेह से भर्ती रहती हैं ।

Pm Modi Biography : पीएम मोदी का कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर, पढ़े उनके जीवन में कब आया टर्न

 

माँ का बलिदान

माँ का बलिदान एक ऐसा प्रतिक है, जो हमें समझता है की प्यार का असली मूल्य क्या है । माँ अपने बच्चों के लिए हर मुश्किल का सामना करती है , उनके लिए दिन – रात मेहनत करती है , खुद को भूल जाती है, परन्तु अपने बच्चो की ख़ुशी के लिए सब कुछ कर देती है । उसका बलिदान उसकी महानता को दर्शाता है , और हमें यह सिखाता है की समर्पण में ही सच्ची ख़ुशी है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े: 

Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत

 

Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version