Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी

5 Min Read
Kareena Kapoor Ambassador of Unicef

 

Contents
5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसलाHardik Pandya and Natasha Love Story: इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी है ।यूनिसेफ क्या है , समझिए शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –करीना बनी यूनिसेफ इंडिया की एंबेसडर Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफरसिंघम अगेन मै दिखेगी करीना कपूर ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरीThe Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है । वे 2014 से ही इस आर्गेनाइजेशन के साथ बतौर सेलिब्रिटी एडवोकेट जुडी हुई थी । करीना ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत भावुक कर देने वाला है ।

5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसला

 

करीना ने लिखा – मै 10 साल से इस आर्गेनाइजेशन के साथ जुडी हू । इन 10 सालो मै मेने बच्चो के अधिकारों के लिए काम किया है । मै आगे भी पूरी तन्मयता के साथ इस संगठन से जुडी रहूंगी ।

 

Hardik Pandya and Natasha Love Story: इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी है ।

यूनिसेफ क्या है , समझिए 

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef

 

यूनिसेफ का फुल फॉर्म ( The United Nations International Children’s Emergency Fund ) है । हिंदी मै इसे ‘ सयुंक्त राष्ट्र बाल कोष ‘ कहते है । इस संगठन को बनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर बच्चो के अधिकारों की रक्षा करना है । यह संगठन 190 देशो मै काम करते है । भारत मै इस संगठन का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को जीवन मै सर्वोतम शुरुआत करने , आगे बढ़ने और अपनी पूरी क्षमता से विकसित होने मै सक्षम बनाना है ।

शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –

 

करीना बनी यूनिसेफ इंडिया की एंबेसडर 

करीना को आज 4 मई को यूनिसेफ इंडिया का राष्ट्रीय राजदूत बनाया गया था । उन्होंने इस सम्मान को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया  है नेशनल एंबेसडर बनने पर अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान कहा , ‘ यूनिसेफ के साथ मेरी यात्रा एक दशक पहले शुरू हुई थी । इस यात्रा मै मेने शिक्षकों , अभिभावकों और बच्चो से बात चीत की है । मुझे लगता है कि यूनिसेफ के माध्यम मै से एक व्यक्ति के रूप मै काफी विकसित हुई हूँ । क्योकि मेने बच्चो को देखा है और समझा है कि उनकी जरूरते क्या है ।’

अभिनेत्री मै आगे कहा , ‘ यह मेरे लिए बहुत ही संतुष्टिदायक यात्रा रही है । अब नई भूमिका निभाते हुए मुझे काफी जिम्मेदारी और दबाव महसूस हो रहा है लेकिन मै यूनिसेफ के साथ अपने जुड़ाव को लेकर भी बहुत उत्साहित हूँ । करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुडी हुई है । इतने वर्षो से वे सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप मै संगठन से जुडी थी ।

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

सिंघम अगेन मै दिखेगी करीना कपूर 

लम्बे समय से करीना कपूर निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंगम अगेन को लेकर चर्चा मै बनी हुई है । आने वाले वक़्त मै करीना अजय देवगन के साथ कॉप यूनिवर्स की इस तीसरी क़िस्त मै अहम् भूमिका अदा करती दिखेगी । माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल सिनेमाघरों मै रिलीज की जाएगी ।

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

 

वर्कफ़्रंट की बात करे तो करीना कपूर खान आखिरी बार फिल्म ‘ क्रू ‘ मै तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आई थी । इस फिल्म के बाद वह अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ सिंघम ‘ अगेन मै नजर आएगी ।

इस पोस्ट को भी पड़े : –

The Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?

 

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version