Tech Burner Net Worth: Income,Age,Girlfriend

5 Min Read
Tech Burner Net Worth

 

Tech Burner Net Worth : यूट्यूब की दुनिया में आज कई सारे लोकप्रिय Creators है जिनकी संपत्ति के बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते है, इसलिए आज इसी यूट्यूब की दुनिया से हम लोकप्रिय YouTuber Tech Burner के बारे में जानकारी लेकर आए है ।

 

अगर आप YouTube पर टेक्नोलॉजी वीडियोज देखते है तो आपने कभी ना कभी Tech Burner की टेक्नोलॉजी से जुडी वीडियोज जरूर देखी होगी, यूट्यूब पर Tech  Burner टेक्नोलॉजी कैटेगरी का एक सबसे लोकप्रिय चैनलो में से एक है जिसे हर महीने करोडो लोगो देखते है। ऐसे में बहुत सारे लोग  Tech Burner Net Worth के बारे में जानकारी लेना चाहते है ।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Tech Burner Net Worth के बारे में बताने वाले है जिसके साथ हम Tech Burner के बारे में कई अन्य चीजे भी जानेगे । इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Tech Burner की संपत्ति के बारे में जानकारी हो सके ।

read more : IPL 2024

 

कौन हैं Tech Burner?

Tech  Burner भारत में एक लोकप्रिय टेक YouTuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएनसर हैं जिनका असली नाम Shlok श्रीवास्तव हे। श्लोक का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 3 दिसंबर 1995 को हुआ था । इन्हे बचपन से ही टेक्नोलॉजी में काफी इंन्ट्रेस्ट था, इसी कारण श्लोक ने साल 2014 में Tech Burner  नाम से अपना यूट्यूब चैंनल शुरू किया जिसमे इन्होने टेक्नोलॉजी से जुडी वीडियोज अपलोड करनी शुरू की ।

पर शुरूआती समय में इन्हे YouTube पर कुछ अच्छे व्यूज नहीं आते थे, साथ ही में इनके कई वीडियोज पर Copyright भी आया था जिसके कारण इन्हे कई दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा था । पर श्लोक ने इस चीज़ो के बावजूद कभी हार नहीं मानी और अपने Passion को फॉलो करते हुए इन्होने यूट्यूब पर वीडियोज डालने वाले अपने काम को जारी रखा ।

 

 

 

जिसके बदौलत आज के समय में श्लोक का यूट्यूब चैंनल Tech Burner भारत के सबसे बड़े tech यूट्यूब चेंनलो में से एक हैं । और लगभग 11 मिलियन से भी अधिक लोगो ने Tech Burner के चैनल को Subscribe किया हुआ हैं । इसके अलावा सिर्फ यूट्यूब की मदद से श्लोक ने अपने कई सारे बिज़नेस भी बनाए हे। जिसमे से इनकी दो कंपनिया Overlays Clothing और Layers काफी लोकप्रिय हैं ।

read more : TVS Raider Price in India

Tech Burner Net Worth 

अगर Tech Burner के  Income Sources के बारे में बात करे तो आज के समय में इनके मुख्य कमाई के साधन हैं । Tech Burner YouTube Channel, Brand Deals, Instagram, Business Income आदि । इन सभी Income Sources की मदद से Tech Burner हर महीने लगभग 30 से 40 लाख रूपए कमाते हैं ।

अब वही Tech Burner Net Worth के बारे में बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार Tech Burner की कुल संपत्ति लगभग 22 से 24 करोड़ के आस पास हैं ।

read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

श्लोक श्रीवास्तव के यूट्यूब चैनल  TechBurner पर आज के लगभग 11.4 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और इनकी हर वीडियो पर लगभग 10 लाख करीबन व्यूज आते हैं । साथ ही में इनकी सभी  वीडियोज को लोगो द्वारा खूब प्यार भी किया जाता हैं ।

 

अब अगर Tech Burner YouTube Income की बात करे तो सिर्फ अपने इस चैनल की मदद से TechBurner  महीने का लगभग 6 से 8 लाख रूपए कमाते । वही अपने YouTube Channel पर एक ब्रांड डील करने का TechBurner 10 लाख रूपए तक चार्ज करते हैं ।

 

Tech Burner Instagram Income 

 

यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर भी Tech Burner काफी एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर Reels के माध्यम से वो टेक्नोलॉजी से जुडी वीडियोज अपने Followers के साथ शेयर करते हैं । जिसके कारण आज के समय में Tech Burner के इंस्टाग्राम पर लगभग 4 मिलियन से अधिक Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं ।

अब अगर Tech Burner Instagram Girlfriend की बात करे तो इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनकी Girlfriend  का नाम Siddhi Bhardwaj हैं ।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Elvish Yadav Net Worth 2024

Amazon Prime Upcoming Web Series 2024

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version