Dabangg 4 Release Date: सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे ‘चुलबुल पांडे’? जाने कब रिलीज़ होगी ‘दबंग 4

5 Min Read
Dabangg 4 Release Date

 

Dabangg 4 Release Date: 2010 से ही चुलबुल पांडे बनकर धमाकेदार एंट्री मारने वाले सलमान खान को दर्शको का प्यार लगातार बरस रहा हे। ‘दबंग’ सीरीज की अब तक 3 फिल्मे रिलीज़ हो चुकी हे, जिन्हे दर्शको का भरपूर प्यार मिला। ऐसे में फैंस बेसब्री से इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं । और अब लगता हैं इंतजार जल्द ही ख़त्म हो सकता हैं क्योकि खुद सलमान खान ने भी इस फिल्म के चौथे पार्ट को हरी झंडी दिखा दी हैं । दरअसल, प्रोडयूसर अरबाज खान ने हाल ही में एक  इंटरव्यू  में ‘Dabangg 4‘ के बारे में बात की हैं और बताया हैं कि इसकी प्लानिंग चल रही हैं ।

 

 

Dabangg 4 Release Date – कब रिलीज़ होगी ‘दबंग 4’?

Dabangg 4 Release Date

 

‘Dabangg 4’ ke  बारे  में बात करते हुए अरबाज खान ने कहा हैं कि जब वक्त सही होगा, तब वह ‘ दबंग 4’ को धमाकेदार शुरुआत देंगे । हाल ही में एंटरव्यू  में अरबाज खान ने बताया हैं कि वह जल्द से जल्द ‘Dabangg 4’ दर्शको के सामने लाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा सब्र करना पड़ेगा ।

 

आपको बता दे कि फिलहाल सलमान खान कारण जोहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ द भूल ‘ और साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म में व्यस्त हैं, जिसे ए आर मुर्गदास डायरेक्ट कर रहे हैं । अरबाज का कहना हैं कि इन फिल्मो से सलमान खान को फुर्सत मिलते ही वह ‘ दबंग 4 ‘ शूटिंग कि प्लानिंग शुरू करेंगे और एक बार फिर चुलबुल पांडे को पर्दे पर आएंगे

 

भाईजान और उनके भाई अरबाज खान को लेकर ये खबरे तो खूब उड़ी कि फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर Atlee Kumar के साथ वो ‘दबंग 4′ को लेकर मिले थे । लेकिन ये सिर्फ अफवाह ही निकली हाल ही में मिड-डे को दिए एंटरव्यू में अरबाज खान ने साफ कर दिया कि ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई । उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने तो Atlee से मुलाकात भी नहीं की । अरबाज का ये भी कहना हैं कि जब तक कोई पक्की खबर न आये, अफ़वाहो पर यकीन ना करे।

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

 

सलमान खान की लगातार फिल्मे रही फ्लॉप 

 

पिछले 2-3 सालो में सलमान खान की फ़िल्मी गाड़ी थोड़ी स्लो चल रही हैं । ‘दबंग 3’ और ‘रेस 3’ जैसी बड़े बजट की फिल्मे भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई । अब सिर्फ सलमान के die-hard फैंस ही उनकी फिल्मो को देखने के लिए सिनेमाघरो का रुख कर रहे हैं, बाकि दर्शक थोड़ा किनारा कर रहे हैं ।

read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ को सिनेमा का सिंहासन फिर से हासिल करने के लिए नया दाव खेलना पड़ रहा हैं । लगातार फिल्मे फ्लॉप होने के बाद खबर हैं कि सलमान अब ‘कॉपी-पेस्ट’ छोड़कर नई कहानियो और फ्रेश डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मन बना चुके हैं । कुछ लोगो का ये भी कहना हैं कि ‘टाइगर 3’ के अनएक्सपेक्टेड प्रदर्शन ने सलमान को थोड़ा सतर्क कर दिया हैं, अब वो ही वही फिल्मे साइन कर रहे हैं जिनमे दमदार कहानी और नयापन हो। क्या ये नया रुख सलमान को बॉक्स ऑफिस पर वापिस दिला पाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा ।

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

ईद पर मचाएंगे धमाल 

वही सलमान खान के वर्कफ़्रंट कि बात करे तो सुपरस्टार ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया हे। उन्होंने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया हैं कि वे साऊथ के मशहूर डायरेक्टर ए आर मुर्गदास और साजिद नाडियाडवाला के साथ ईद पर एक फिल्म लेकर आने वाले हैं सलमान खान ने फिल्म का टाइटल तो रिवील नहीं किया । लेकिन खबरे आ रही हैं कि भाईजान अपने सुपरहिट फिल्म ‘किक’  का अगला पार्ट लेकर आने वाले हैं ।

read more : Best Mileage Bikes in India

read more : Top Powerful Bikes in India

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version