Met Gala : दीपिका पादुकोण ने मेट गाला में बिखेरा जलवा

5 Min Read
_______Met Gala

 

Contents
Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफरKareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगीदीपिका पादुकोण ने मेट गाला 2019 में कैंप Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसलारेड गाउन प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगेवाइट लुक तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।पिंक बार्बी लुकशाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –

Deepika Padukone Met Gala : एक्ट्रेसेस के केरी किए लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। वही मेट गाला 2024 हो चुका है । इस मोके पर इंडियन सेलिब्रिटीज से लेकर हॉलीवुड की जानी – मानी हस्तिया रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक्स का जलवा बिखेरती है ।

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

एक्ट्रेस के केरी किए लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है । वही मेट गाला 2024 हो चुका है । इस मोके पर इंडियन सेलिब्रिटी से लेकर हॉलीवुड की जानी – मानी हस्तिया रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक्स का जलवा बिखेरती है ।

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी

 

दीपिका पादुकोण ने मेट गाला 2019 में कैंप 

नोट्स ऑन फैशन थीम को ध्यान में रखते हुए एक भविष्यवादी बार्बी – मीट्स – डीजी प्रिंसेस गाउन में कभी न खत्म होने वाली ट्रैन के साथ कदम रखा । दीपिका इस स्वप्रिल लुक में पूरी तरह से जंची । अभिनेता – पति रणवीर सिंह ने भी उनकी गुड़िया जैसी शक्ल पर टिप्पणी की ।

Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……

 

दीपिका, जिन्होंने 2017 में हॉलीवुड फिल्म xXx : रिटर्न ऑफ जेंडर केज से वैश्विक पहचान हासिल की , जब वह मई 2019 में नई यॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में अपने गुलाबी स्ट्रेपलेस गाउन में बाहर निकली  तो आश्चर्यचकित रह गई । उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उस समय , रणवीर ने लिखा, ” आओ बार्बी , चलो पार्टी करते है……

5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसला

 

रेड गाउन 

_____Met Gala

 

रेड  कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है । वही इस लुक को एक्ट्रेस ने साल 2018 में केरी किया था । इस स्टाइलिश सिंगल स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है । इस लुक के कलर पेलेट को मोनोक्रोम यानि एक ही कलर का रखा गया  है . देखने में यह काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रह है । इस तरह का लुक आप अपनी प्री – वेडिंग फोटो शूट के दौरान स्टाइल कर सकती है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े: 

प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

 

वाइट लुक 

_______Met Gala

 

Deepika Padukone Met Gala : इस सिंपल लुक में जान डालने का काम एक्ट्रेस के स्टाइल किए हेयर एक्ससेसरीज ने किया है । इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर ब्रांड टॉमी हिली फिगर ने डिजाइन किया है । साल 2017 में इस स्टाइलिश लुक को एक्ट्रेस ने स्टाइल किया था । इस तरह का साटन थाई हाई स्लिट गाउन आप अपनी बेचलर पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती है ।

तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।

 

पिंक बार्बी लुक

________Met Gala

 

फेरी तेल लुक में एक्ट्रेस ने अपने फैंस का दिल जीत लिया था । बता दे कि यह स्टाइलिश लुक एक्ट्रेस ने साल 2019 में केरी किया था । इस अंब्रेला के साथ ट्रेल गाउन को डिजाइनर जेक पोसेन ने बनाया है । एक्ट्रेस इस लुक में प्रिंसेस वाइब देती नजर आ रही है । लुक में जाना डालने का काम मेकअप और हाई पोनीटेल ने किया है । एंगेजमेंट लुक के लिए ओस तरीके का गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा ।

इस पोस्ट को भी पढ़े: 

शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version