Deepika Padukone Met Gala : एक्ट्रेसेस के केरी किए लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। वही मेट गाला 2024 हो चुका है । इस मोके पर इंडियन सेलिब्रिटीज से लेकर हॉलीवुड की जानी – मानी हस्तिया रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक्स का जलवा बिखेरती है ।
Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर
एक्ट्रेस के केरी किए लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है । वही मेट गाला 2024 हो चुका है । इस मोके पर इंडियन सेलिब्रिटी से लेकर हॉलीवुड की जानी – मानी हस्तिया रेड कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक्स का जलवा बिखेरती है ।
Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी
दीपिका पादुकोण ने मेट गाला 2019 में कैंप
नोट्स ऑन फैशन थीम को ध्यान में रखते हुए एक भविष्यवादी बार्बी – मीट्स – डीजी प्रिंसेस गाउन में कभी न खत्म होने वाली ट्रैन के साथ कदम रखा । दीपिका इस स्वप्रिल लुक में पूरी तरह से जंची । अभिनेता – पति रणवीर सिंह ने भी उनकी गुड़िया जैसी शक्ल पर टिप्पणी की ।
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
दीपिका, जिन्होंने 2017 में हॉलीवुड फिल्म xXx : रिटर्न ऑफ जेंडर केज से वैश्विक पहचान हासिल की , जब वह मई 2019 में नई यॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में अपने गुलाबी स्ट्रेपलेस गाउन में बाहर निकली तो आश्चर्यचकित रह गई । उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उस समय , रणवीर ने लिखा, ” आओ बार्बी , चलो पार्टी करते है……
5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसला
रेड गाउन
रेड कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है । वही इस लुक को एक्ट्रेस ने साल 2018 में केरी किया था । इस स्टाइलिश सिंगल स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है । इस लुक के कलर पेलेट को मोनोक्रोम यानि एक ही कलर का रखा गया है . देखने में यह काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रह है । इस तरह का लुक आप अपनी प्री – वेडिंग फोटो शूट के दौरान स्टाइल कर सकती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े:
प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे
वाइट लुक
Deepika Padukone Met Gala : इस सिंपल लुक में जान डालने का काम एक्ट्रेस के स्टाइल किए हेयर एक्ससेसरीज ने किया है । इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर ब्रांड टॉमी हिली फिगर ने डिजाइन किया है । साल 2017 में इस स्टाइलिश लुक को एक्ट्रेस ने स्टाइल किया था । इस तरह का साटन थाई हाई स्लिट गाउन आप अपनी बेचलर पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती है ।
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।
पिंक बार्बी लुक
फेरी तेल लुक में एक्ट्रेस ने अपने फैंस का दिल जीत लिया था । बता दे कि यह स्टाइलिश लुक एक्ट्रेस ने साल 2019 में केरी किया था । इस अंब्रेला के साथ ट्रेल गाउन को डिजाइनर जेक पोसेन ने बनाया है । एक्ट्रेस इस लुक में प्रिंसेस वाइब देती नजर आ रही है । लुक में जाना डालने का काम मेकअप और हाई पोनीटेल ने किया है । एंगेजमेंट लुक के लिए ओस तरीके का गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: