Monkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?

5 Min Read
_______Monkey Man

 

फिल्म ‘मंकी मैन’ का 11 मार्च को साउथ बाय साउथवेस्ट में विश्व प्रीमियम हुआ, जहां इस खूब सराहना मिली। यह सयुंक्त राज्य अमेरिका और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में पांच अप्रैल को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है ।

अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़

 

देव पटेल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मंकी मैन’ को लेकर चर्चा में बने हुए है । दर्शको को फिल्म का बेशब्री से इंतजार है । इस साल की शुरुआत में ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रीलीज़ हुआ था , जिसने दुनिया भर में धूम मचा दी । ट्रेलर में एक्शन सीकवेंस ने दर्शको का ध्यान खींचा और उनके बीच जबर्दस्त उत्साह पैदा किया । अब दुनिया भर के दर्शको के साथ भारत के दर्शक भी फिल्म की रिलीज़ के लिया उत्सुक है, लेकिन अब उनके लिए नई खबर सामने आई है , जिसे सुन फैन्स को झटका लग सकता है ।

अदा शर्मा की ‘ बस्तर द नक्सल स्टोरी ‘ का टीजर आउट, दिल दहला देगा ‘ बस्तर ‘ का खतरनाक ट्रेलर

 

तय समय पर रिलीज़ नहीं होगी फिल्म 

11 मार्च को साउथ बय साउथवेस्ट में फिल्म का विश्व प्रीमियम हुआ, जहां इसे खूब सराहना मिली । इस फिल्म महोत्सव में मिली प्रतिक्रिया ने इसके प्रचार को और बढ़ा दिया । यह सयुंक्त राज्य अमेरिका और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में पांच अप्रैल को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है ।

___________Monkey Man

 

भारत में यह 19 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी , लेकिन पिछले कुछ दिनों में यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में इसकी रिलीज़ की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है । रिलीज़ की तारीख की जगह ‘ जल्द आ रहा है ‘लिखा हुआ है यहां तक कि टिक एप पर भी फिल्म कि रिलीज़ डेट गायब हो गई है । इससे यह आशंका पैदा हो गई है कि फिल्म 19 अप्रैल को नहीं आ पाएगी ।

Abhishek Malhan Net Worth (2023): उम्र, इनकम, जीवनी

 

फिल्म की रिलीज़ में बाधा 

एक रिपोर्ट में दवा किया गया गए है कि स्टूडियो का लक्ष्य मंकी मेन को 19 अप्रैल को भारीतय सिनेमाघरो में रिलीज़ करना है , लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( सीबीएफसी ) द्वारा मंजूरी मिलनी अभी बाकी है । दावा किया गया कि स्टूडियो 19 अप्रैल को मंकी मैन भारत के सिनेमाघरों में लाना चाहता है । यह सब सीबीएफसी द्वारा मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है ।

फिल्म में अत्यधिक हिंसा है । और ऐसी आशंका है कि इसके कुछ पहलु दर्शको के एक वर्ग कि भावनाओ को आहत कर सकते है , इसलिए सेंसर प्रक्रिया में समय लगने कि उम्मीद है । साथ ही यूएसए में यूनिवर्सल स्टूडियो टीम को भी सीबीएफसी द्वारा मांगे गए बदलावों की अनुमति देनी होगी । एक बार जब वे मंजूरी दे देंगे तो स्थानीय टीम बदलाव करेगी और उसके बाद ही टीम रिलीज़ की तारीख की घोषणा करेगी ।

सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे ‘चुलबुल पांडे’? जाने कब रिलीज़ होगी ‘दबंग 4

 

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म 

कहा गया कि यदि योजना के अनुसार मंजूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाती है तो ‘मंकी मैन’ 19 अप्रैल को भारतीय स्क्रीन पर रिलीज़ होगी । यदि ऐसा नहीं होता है  तो फिल्म कि रिलीज़ में देरी हो सकती है और इसे 26 अप्रैल को रीलीज़ करने की योजना बनाई जाएगी । इस पर नई जानकारी अगले एक सप्ताह में सामने आ जाएगी । यदि फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ नहीं हो पाई तो उसके अगले सप्ताह रिलीज़ होगी । फिल्म में देव पटेल के अलावा शाल्टो कोपले, सिकंदर खेर, शोभिता धूलिपाला , विपिन शर्मा और अन्य शामिल है ।

और पड़े :

‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द ही आ रहा है
Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version