Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

4 Min Read
Royal Enfield Himalayan 450

 

Royal Enfield Himalayan 450 on Road Price: यह साल खत्म होने वाला है और  रॉयल एनफील्ड कंपनी ने एक नई ख़ुशख़बरी को इंटरनेट पर पोस्ट करके बताया है । जिसमे उनकी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवार्ड 2024 को जीत लिया है । इस मोटरसाइकिल अवार्ड शो में बहुत सी गाड़ियां और भी शामिल थी लेकिन उन सबको मार देकर रॉयल एनफील्ड कंपनी ने बताया है क्यों वह इतने सालो से अपना दबदबा मार्केट में बनाते आए है । आगे रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की और जानकारी दी गई है ।

New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Details

 

Royal Enfield Himalayan 450 On Road Price 

Royal Enfield Himalayan 450

 

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे ऑफ रोडिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया यह बाइक अपने शानदार लुक की वजह से बहुत फेमस है । इसे भारतीय युवा द्वारा भी बहुत पसंद किया जाता है यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट में आती है । इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली की कीमत 3,11,881 लाख रुपए ऑन रोड कीमत है इस बाइक के इतने शानदार होने के कारण ही इस बाइक ने wins IMOTY 2024 award जीत लिया है ।

Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग

 

Royal Enfield Himalayan 450 Feature list 

Royal Enfield Himalayan 450

 

Royal Enfield Himalayan 450 यह एक एडवेंचर बाइक है तभी इस बाइक में और बाइक के मुक़ाबले ज्याद फंक्शन दिए जाते है जैसे की 4 इंच की TFT इस्टूमेंट कंसोल , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , और उसके साथ ही गूगल मैप , इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी , और राइड मोड्स , और कंसल में स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , टेकोमीटर जैसे बहुत से फीचर दिए जाते है ।

Hyundai Exter Price And Features: शानदार लुक और फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देगी हुंडई की यह कार

 

Royal Enfield Himalayan 450 Engine 

Royal Enfield Himalayan 450

 

रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 बाइक को पावर देने के लिए इसमें 452 सीसी का लिक्किड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया जाता है । और यह इंजन इसको 40PS के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क पावर निकाल कर देता है । और यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो कि इसको टॉप स्पीड 141 km/h की स्पीड निकाल कर देता है ।

Hero Xtreme 125R, Feature, EMI Plan and More Details

 

Royal Enfield Himalayan 450 Suspension and brake

Royal Enfield Himalayan 450

 

रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली स्टैंडर्ड बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करे तो इसमें सामने की और 43mm इन्वर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ सोनू शॉप गैस सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए देखा जाए तो इसमें सामने की और 320 mm  के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है ।

Royal Enfield Continental GT 650 Price, Specification, Feature and More Details

 

Royal Enfield Himalayn 450 Rivals 

Royal Enfield Himalayan 450 का मुक़ाबला भारतीय बाजार में Triumph Scrambler 400X  जैसी बाइको से होता है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version