Royal Enfield Continental GT 650 : भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बहुत चर्चा में आ रही है । यह रॉयल एनफील्ड की एक कैफे रेसर बाइक है , जिसमे 648 सीसी का एक बहुत शानदार और बड़ा इंजन दिया जाता है । यह बाइक भारतीय में चार वेरिएंट और सात बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में उपलब्ध है । यह बाइक अपने धाकड़ लुक की वजह से भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद की जा रही है । आगे इस Royal Enfield Continental GT 650 की और सभी जानकारी दी गई है
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च
Royal Enfield Continental GT 650 On road Price
अगर इस बाइक के कीमत की बात करे तो इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 3,66,555 लाख रुपया है और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 3,77,449 लाख रुपया है । इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत 3.88.344 लाख रुपया है और इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 3,94,880 है ।
Yamaha MT 15 New Colour, Price, Feature and More Details
Royal Enfield Continental GT 650 EMI Plan
अगर आप इस रेसिंग बाइक को खरीदने का विचार कर रहे है और आपके पास इतने नगद पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते है जिसमे 18,328 हजार रुपया की डाउन पेमेंट करके अगले 3 लिए 10 परसेंड बीयाज दर के साथ 12,575 हजार की क़िस्त पर खरीद सकते है ।
Ather Rizta Electric Scooter Launched : एथर ने लॉन्च की नयी ‘ फैमिली स्कूटर ‘, देखिये कितनी होगी कीमत
Royal Enfield Continental GT 650 Feature list
अगर इस बाइक के फीचर की बात करे तो यह एक रेसिंग बाइक है तो इसमें आम बाइक वाले ज्यादा फीचर नहीं दिय जाए है । इसमें यूसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लैंप, इस्टूमेंट क्लस्टर , और उसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 211 किलो का है और इस बाइक की सीट हाइट 804 mm की है ।
Royal Enfield Scram 411 Specification price and Feature list details
Royal Enfield Continental GT 650 Engine Specification
Royal Enfield की इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 648 सीसी का एयर कूल्ड इंजन इसमें दिए जाता है । यह इंजन 47.4 PS के साथ 750 rpm की पावर को यह इंजन प्रोडूस करके देता है । इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी दी जाती है और इस इंजन के साथ यह 27 किलोमीटर तक का माइलेज निकल करके देती है ।
Skoda Superb की फिर से भारत में हुई एंट्री, 54 लाख रूपए हे शुरूआती कीमत, जानिए फीचर्स और परफॉर्मन्स
Royal Enfield Continental GT 650 Suspension and brakes
अगर इस बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक की बात करी तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है । सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ द्विन गैस चार्ज शॉर्क अब्सॉरबेर सस्पेंशन दिया जाता है ।
Royal Enfield Continental GT 650 Rivals
इस बाइक का मुक़ाबला भारतीय मार्केट में Kawasaki Z650, Harley-Davids, Royal Enfield Interceptro 650, जैसे शानदार मोटर साईकिल से होता है ।
ये भी पड़े :
Abhishek Malhan Net Worth (2023): उम्र, इनकम, जीवनी
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़