Hero Xtreme 125R, Feature, EMI Plan and More Details

5 Min Read
Hero Xtreme 125R

 

Hero Xtreme 125R Price: भारतीय मार्केट की एक बहुत शानदार बाइक जिसका नाम हीरो एक्सट्रीम 125 आर है। यह 125 सीसी के सेंगमेंट में आने वाली और शानदार प्रदर्शन देने वाली एक सुपर बाइक है । यह बाइक भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर के साथ में आती है । यह बाइक अपने शानदार लुक से भारतीय युवा को अपना बहुत समय से दीवाना बना रही है और अगर इस बाइक को आप खरीदने का विचार कर रहे है , तो यह पोस्ट आपके लिए ही है । आगे इस Hero Xtreme 125R Price की और सभी जानकारी दी गई है ।

Royal Enfield Continental GT 650 Price, Specification, Feature and More Details

 

Hero Xtreme 125R Price 

Hero Xtreme 125R Price की बात करे तो यह दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में लगभग 1,11,455 लाख रुपया है , इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 1,15,466 लाख रुपया दिल्ली कीमत है और उसी के साथ ही इस बाइक में तीन बेहतरीन कलर मिलते है, जैसे लाल, नीला और ब्लैक ।

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च

 

Hero Xtreme 125R EMI Plan 

अगर इस बाइक को आप खरीदने का विचार कर रहे है , तो आप इसको काम किस्तों पर भी खरीद सकते है , जिसमे आपको 5,773 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीनो के लिए 10% ब्याज दर के साथ में 3,961 हजार रुपए प्रति महीने की क़िस्त पर इस बाइक को खरीद सकते है , इस शानदार बाइक को अपने घर ले जा सकते है ।

Yamaha MT 15 New Colour, Price, Feature and More Details

 

Hero Xtreme 125R Feature list 

Hero Xtreme 125R

 

हीरो एक्सट्रीम 125 के फीचर की बात करे तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से पीछे दिए जाते है जैसे एक डिजिटल इस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल ट्रिप मीटर , और इस बाइक के इलेक्ट्रिक फीचर में बात करे तो एलईडी हेडलाइट , एलइडी तेल लाइट , टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसी फीचर इसमें दी जाती है  । इस बाइक का कुल वजन 136 किलो का है और इसकी सीट हाइट 794 mm  की है ।

2024 Force Gurkha 5 Door Launch date, price, features & More details

 

Hero Xtreme 125R Engine specification 

हीरो एक्सट्रीम 125 आर के इंजन की बात करे तो इसमें 124 सीसी का एयर कूल्ड फॉर स्टॉक का इंजन इसमें दिए जाता है । यह इंजन 10.5 Nm  की टॉर्क के साथ 11.55 PS  की सबसे ज्यादा पावर को यह इंजन प्रोडूस करता है  यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है और इसमें 10 लीटर की टंकी दी जाती है यह इसको 66 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकल के देती है

Ather Rizta Electric Scooter Launched : एथर ने लॉन्च की नयी ‘ फैमिली स्कूटर ‘, देखिये कितनी होगी कीमत

 

Hero Xtreme 125R Suspension and brakes 

Hero Xtreme 125R

 

अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की और 37 Conventional Fork सस्पेंशन और पीछे की और Hydraulic Shock  Absorbers सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाता है ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये पर ड्रम ब्रेक वह भी सिंगल चैनल एबीएस के साथ दी जाती है ।

Royal Enfield Scram 411 Specification price and Feature list details

 

Hero Xtreme 125R Rivals 

इस बाइक का मुक़ाबला भारतीय बाजार में सीधी तोर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसकी प्रमुख कुछ रिवल्स है जैसे की Bajaj Pulsar 150, Honda SP 125, Bajaj Pulsar NS 125, और  Hero Glamour 125 XTEC .

इस पोस्ट को भी पढ़े :

Tata Cars Discount Offers April 2024: टाटा मोटर्स दे रही है अपनी कारो पर भारी छूट , देखे ऑफर्स के डिटेल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version