Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग

5 Min Read

Tata Punch on Road Price: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है । टाटा मोटर्स से पहले यह स्थान हुंडई मोटर्स के पास था , जबकि अब हुंडई मोटर्स तीसरे स्थान पर भारत के सबसे बड़ी मोटर वाहन निर्माता कंपनी है । और इसी के साथ टाटा पंच ने भी भारतीय बाजार में कई महत्वपूर्ण उपलब्धिया का हासिल कर लिया है ।

टाटा पंच माइक्रो एक्सयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली एक बेहतरीन एसयूवी है । और इसी के साथ इस मार्केट के अंदर सबसे अधिक बिक्री करने वाली गाड़ी है । और अब नए साल की शुरुआत के साथ ही टाटा पंच ने तीन लाख यूनिटों की बिक्री के माइलस्टोन को भी हासिल कर लिए है ।

Hyundai Exter Price And Features: शानदार लुक और फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देगी हुंडई की यह कार

 

Tata Punch Sell Report 2024 

टाटा पंच ने भारतीय बाजार में 3 लाख से अधिक यूनिटों की बिक्री के आकड़े को पार कर लिया है । कीमतों का खुलासा किया जाने के ठीक 10 महीने के बाद ही टाटा पंच ने एक लाख यूनिटों के आकड़े को पार कर लिए था ।

_________Tata Punch

 

जबकि March 2024 में इसने दो लाख यूनिट के उत्पादन के आंकड़ों को भी पार कर लिया । और इस साल नए साल की शुरुआत के साथ ही इसने 3 लाख से भी अधिक यूनिटों की बिक्री कर ली है । वर्तमान में इस सेंगमेंट के अंदर टाटा पंच का राज चल रहा है ।

Royal Enfield Continental GT 650 Price, Specification, Feature and More Details

 

Tata Punch on Road Price 

टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है । इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और आठ रंग विकल्पों के साथ संचारित किया जाता है । यह एक बेहतरीन 5 सीटर एसयूवी है जिसमे की आपको 366 लीटर का बूट स्पेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है ।

_________Tata Punch

 

कंपनी फीचर्स के हिसाब से कई सारे वेरिएंट लॉन्च किये है । ऐसे में Tata Punch on Road Price देश के अलग अलग शहर के साथ इन फीचर के द्वारा भी तय किया जाता है ।

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च

 

Tata Punch Features and Safety 

सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच सेमि डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है । अन्य हाईलाइट में इसे क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनिंग , यूएसबी चार्जिंग सॉकेट , स्टेरिंग व्हील पर म्यूजिक कंट्रोल , बेहतरीन साउंड सिस्टम और प्रीमियम क्वालिटी का लेदर सीट मिलता है ।

____________Tata Punch

 

जबकि सुरक्षा सुविधा में टाटा मोटर्स ने इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD , पीछे की तरफ डिफॉगर के साथ पार्किंग सेंसर और रियाल व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है । इसे Global ncap की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है ।

Yamaha MT 15 New Colour, Price, Feature and More Details

 

Tata Punch Engine 

बोनट के निचे इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 88 बीएचपी और 115 एनएस का टॉर्क जनरेट करती है । यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैन्युअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है । इसके साथ ही इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है , यहां पर यही इंजन 73.5 बीएचपी और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है । हालांकि हर सीएनजी गाडी के समान इसी अभी केवल पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन की ही सुविधा मिलती है । 

2024 Force Gurkha 5 Door Launch date, price, features & More details

 

Tata Punch Rivals 

अगर आप टाटा पंच को नहीं लेना चाहते है तो आप इसके स्थान पर Hyundai Exter की तरफ जा सकते है । इसके अलावा इसका मुक़ाबला Maruti ignis और Renault Kiger, Nissan magnite के साथ होता है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Ather Rizta Electric Scooter Launched : एथर ने लॉन्च की नयी ‘ फैमिली स्कूटर ‘, देखिये कितनी होगी कीमत
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version