New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Details

5 Min Read
New Jeep Wrangler Facelift 2024

 

New Jeep Wrangler Facelift 2024: कंपनी द्वारा एक बहुत बड़ी न्यूज़ चर्चा में आ रही है जिसमे वह अपनी नई जनरेशन Jeep Wrangler लॉन्च करने वाले है । जीप रेंगलर बहुत से नई अपडेट और नए फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है । रिपोर्टर अनुसार यह जीप रैंगलर को भारतीय बाजार में 22 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने वाले है और यह नई जीप अपने शानदार लुक की वजह से बहुत ज्यादा मार्केट में फेमस हो रही है । आगे New Jeep Wrangler facelift 2024 और सभी जानकारी दी गई है ।

Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग

 

Jeep Wrangler facelift 2024 Design

अगर इस नई जीप रैंगलर फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करे तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत सरे कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी द्वारा किए गए है और इस जीप में आगे की तरफ 7 स्टॉल सिग्रेचर पैटर्न के साथ में ऑल ब्लैक फ्रंट गिल दिया जाने वाला है । इस जीप में बाहरी तोर पर इसमें एलॉय व्हील के साथ बड़े इंच के टायर दिए जाने वाले है , जिससे इस शानदार गाडी का लुक एकदम धाकड़ लगे और उसके साथ ही भारतीय मार्केट में इसको लगभग 17 से 18 इंच के टायर के साथ पेस किया गया है ।

New Jeep Wrangler Facelift 2024

 

इसके साथ ही इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में सॉफ्ट और हाई टॉप वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध किया जाने की उम्मीद है और ग्लोबल में ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि इसको बॉडी कलर्ड हार्ट ऑफ वेरिएंट के साथ में पेश किया जाएगा । इसके नई डिजाइन में इसको एक अग्रेसिव लुक कंपनी द्वारा दिया गया है ।

Hyundai Exter Price And Features: शानदार लुक और फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देगी हुंडई की यह कार

 

New Jeep Wrangler facelift 2024 Cabin And Features 

New Jeep Wrangler Facelift 2024

 

अगर इस नई जीप के फीचर और केबिन की बात करे तो इसके नए केबिन में बहुत से बदलाव किए गए है , इसके अंदर की तरफ सॉफ्ट सीट और नई लेदर सीट की सुविधा दी गई है उसके साथ ही इसमें केंद्रीय कंट्रोल सिस्टम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है , वह पहले जैसा ही मिलने वाला है ।

Triumph Trident 660 Feature, Price, Specification and More Details

 

New Jeep Wrangler facelift 2024 Engine Specification 

New Jeep Wrangler Facelift 2024

 

इस जीप के इंजन की बात करे तो इसमें बोनट के निचे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इसमें दिया गया है जो कि इसकी पुराने वेरिएंट में भी उपलब्ध है , और यह इंजन 270 बीएचपी के साथ 400 एनएम का पिक टॉर्क पावर जनरेट करके देता है । इस इंजन में 8 स्पीड कन्वेक्टर के साथ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिए जाते है । जीप रेंगलर के इस वेरिएंट को 4wd वेरिएंट से लैस किया गया है , और यह फीचर इसके ऑफ रोटिंग में बहुत मददगार साबित होता है ।

Hero Xtreme 125R, Feature, EMI Plan and More Details

 

New Jeep Wrangler 2024 Price in India 

अगर इस नई जीप के कीमत कि बात करे तो कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है , लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत वर्तमान जीप से अधिक होने वाली है । इस नई जीप की कीमत लगभग 72 लाख रूपये ऑन रोड से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Royal Enfield Continental GT 650 Price, Specification, Feature and More Details
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version