अनिल कपूर और ऋषि कपूर संग काम कर चुकी किरण वैराले 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही , पर करियर के पिक पर फिल्मो के साथ इण्डिया छोड़कर चली गई । आज वह विदेश में एक कंपनी चला रही है , जो अमेरिका की टॉप एड एजेंसियो में शुमार की जाती है ।
Mothers Day 2024 : माँ का कोई दिन नहीं होता है माँ से ही हर दिन होता है
किरण की एक्टिंग की शुरुआत स्कूल से ही हो गई थी
किरण वैराले मशहूर नेता मधुसूदन आत्माराम वैराले की बेटी है । किरण की एक्टिंग की शुरुआत स्कूल में ही हो गई थी । उन्हें फिल्मो में लाने का क्रेडिट दिवंगत एक्टर फारुख शेख को जाता है । फारुख शेख ने स्कूल में किरण वैराले को एक नाटक में डायरेक्ट किया था ।
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।
वह मुंबई के मजगांव इलाके के सेंड एनीज स्कूल में पढ़ती थी । उसी स्कूल में फारुख शेख भी पढ़े थे । किरण वैराले जब 10वी क्लास में थी , तो फारुख शेख एक नाटक के लिए स्कूल से कुछ बच्चे चुनने गए थे । उनमे से किरण वैराले का चुनाव हुआ था ।
Dilhi Vada Pav Girl : दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल, वड़ा पाव बेच कर ले आई 75 लाख की कार
80 के दशक में मचा दिया था तहलका
अनिल कपूर, कमल हासन और संजीव कुमार जैसे एक्टर के साथ काम कर चुकी वो एक्ट्रेस है किरण वैराले मुंबई में मराठी परिवार में जन्मी किरण ने थिएटर से करियर की शुरुआत की थी । इनके पिता मशहूर पॉलिटिशियन थे । लेकिन फिल्मो में आते ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी । साल 1977 में फिल्म भूमिका से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी । 80 के दशक में तो उन्होंने तहलका ही मचा दिया थे ।
Urfi Javed Met Gala 2024 : उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलका
दिलीप कुमार संग है खास कनेक्शन
करियर के पिक पर किरण को एक बिज़नेस से प्यार हो गया था । उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे करियर को दांव पर लगाया और शादी कर ली । शादी के बाद उन्होंने कभी एक्टिंग में वापसी नहीं की । उनके पति कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की बहन के बेटे है । दिलीप कुमार के भांजे । शादी के बाद किरण न्यूयोर्क में शिफ्ट हो गई ।
किरण वैराले ने न्यूयोर्क शिफ्ट होने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया । मगर विदेश जाने के बाद भी उन्होंने कला से अपना रिश्ता ख़त्म नहीं किया ।
Met Gala : दीपिका पादुकोण ने मेट गाला में बिखेरा जलवा
अमेरिका की टॉप कंपनियों में से एक की मालकिन है किरण
किरण वैराले – मुमताज न्यू यॉर्क में ‘ एड्नेट एडवडराइजिंग ‘ नाम की कंपनी चला रही है । इस कंपनी की गिनती अमेरिका की टॉप एम्रिग्रेशन बेस्ट रिक्रूटमेंट एडवडराइजिंग एजेंसी में की जाती है । रिपोर्ट्स के मुताबिक , इसकी करोडो के नेटवर्थ है ।
Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी
किरण वैराले का बेटा
किरण वैराले और फहाद का एक बेटा भी है , जिसका नाम असद है । इस तस्वीर में किरण इस तस्वीर में किरण पति और बेटे के साथ नजर आ रही है
इस पोस्ट को पढ़े :