GT vs PBKS : गुजरात टाइटन्स वर्सेस पंजाब पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 17वां मुक़ाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है । पंजाब की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है । इंजर्ड लियाम लिविंगस्टोन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है । उनकी जगह सिकंदर रजा को मौका मिला है । गुजरात की टीम में भी एक बदलाव हुआ है । डेविड मिलर की जगह केन विलियम्सन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है ।
My11Circle App Download कैसे करे?
आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम पांचवे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम सातवे स्थान पर है । मेजबान गुजरात टाइटन्स की निगाहे सीजन में तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी, जबकि पंजाब किंग्स दूसरी जीत की तलाश में है । पंजाब की टीम अपने दो अबे मैच ( घर से बाहर खेले ) हार चुकी है । सिर्फ एक मुक़ाबला अपने होम ग्राउंड पर टीम ने जीता है । गुजरात टाइटन्स ने अपने दोनों होम मैच जीते है । ऐसे में पंजाब किंग्स पर दबाव होगा, क्योकि मेजबान टीम यहां की परिस्स्थितियो से वाकिफ है । पंजाब किंग्स को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो मध्य क्रम को आगे आना होगा । शीर्ष क्रम रन बना रह है , लेकिन वहां भी शिखर धवन अच्छी शुरुआत के बाद फसते हुए नजर आ रहे है । जितेश शर्मा से भी उम्मीद होगी की कुछ तेजतर्रार पारी खेले।
Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन : रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), शुभमन गिल ( कप्तान ), साईं सुदर्शन, केन विलियनमन, विजय शंकर , अजमतुल्लाह उमरजई , राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे
42 उम्र में 22 वाला जोश…. धोनी ने नेट्स में लगाया मॉन्स्टर सिक्स, इंटरनेट पर आग लगा रहा वीडियो
पंजाब किंग की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन ( कप्तान ), जॉनी बेयरस्टो ( विकेटकीपर ), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर ) शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
पंजाब ने जीता टॉस, दोनों टीमों हुए बदलाव
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है । दोनों टीम में एक – एक बदलाव हुआ है । पंजाब में लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा आए है, जबकि केन विलियमसन को गुजरात ने डेविट मिलकर की जगह खिलाया है ।
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
गुजरात टाइटन्स की नजरे की टॉप -4 पर
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स की नजरे पंजाब किंग्स के खिलाफ मुक़ाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी । जीटी अभी तीन में से 2 मैच जीता है और पॉइंट्स टेबल में 5वे पायदान पर है अगर आज वह पंजाब को हराता है तो दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।
ये शानदार बाइक बचाएगी पेट्रोल के पैसे
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी पंजाब
पंजाब किंग्स लगातार दो मैच हार चुकी है और घर से बाहर पंजाब का ये तीसरा मैच है । ऐसे में पंजाब की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी । पंजाब को पहले मैच में जीत मिली थी , लेकिन इसके बाद टीम दो मैच हारी है ।
होगी रनो की बारिश
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनो की बारिश होने वाली है । ड्यू फैक्टर के अलावा अन्य कोई विकल्प मैच का मजा किरकिरा नहीं करेगा । वैसे भी कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे, क्योकि आखिर में यहां बेटिंग करना कठिन हो जाता है ।
और पढ़े: