BCCI Jay Shah : जय शाह ने खिलाड़ियों को दिया 6 बड़ी सुविधाओं की सौगात

4 Min Read

 

________BCCI Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत में क्रिकेट को अलग लेवल पर पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए है । अब उन्होंने एक बार फिर एक ऐसा काम किया है जिनसे हजारो क्रिकेट खिलाड़ियों को फायदा होगा । यही नहीं आने वाले वक़्त में इससे टीम इंडिया भी काफी ज्यादा मजबूत होगी ।

धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फेन्स हुए दीवाने 

BCCI Jay Shah

______BCCI Jay Shah

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए है जिससे देश के खिलाड़ियों को काफी फायदा हो रहा है इस बार उन्होंने देश के 6 राज्यों के क्रिकेटर्स को ऐसा तोहफा दिया है जिसे वो शायद कभी नहीं भूल पाएंगे और यही नहीं लॉन्ग टर्म में इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा ।

बीसीसीआई ने नार्थ – ईस्ट राज्यों के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए सोमवार को 6 राज्यों में इनडोर क्रिकेट एकेडमी की आधारशिला रखी है ।

खतरों के खिलाडी में इस बार होने वाला है इस बार कुछ धमाके दर 

क्रिकेटर्स को मिलेगी ये सुविधाएं 

_______BCCI Jay Shah

जय शाह ने बताया कि 6 राज्यों के इन खिलाड़ियों को जल्द ही पूरे साल प्रैक्टिस की सुविधा के लिए वर्ल्ड क्लास इनडोर नेड्स, इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर मिलेगी । इन फिटनेस सेंटर्स में वर्ल्ड क्लास मशीन लगी होगी । जाहिर तौर पर बीसीसीआई के इस फैसले से नार्थ – ईस्ट के खिलाड़ियों का खेल एक अलग स्तर पर पहुंचेगा ।

कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज 

पहले बड़े राज्यों की करनी पड़ती थी यात्रा 

इससे पहले इन राज्यों के क्रिकेटरों को मानसून के मौसम के दौरान प्रशिक्षण  के लिए कोलकाता , बेंगलुरु , चेन्नई , मुंबई या अहमदाबाद के केन्द्रो की यात्रा करनी पड़ती थी । बीसीसीआई ने पूर्वोत्तर क्रिकेट विकास समिति का भी गठन किया है । इसकी अध्यक्षता बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया कर रहे है ।

______BCCI Jay Shah

इस बीच बीसीसीआई पहले से ही विस्तृत क्षेत्र और सुविधाओं के साथ बेंगलुरु में एक नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी विकसित करने की प्रक्रिया में है ।

स्वाति मालीवाल वाले  केस में विभव की हुई गिरफ़्तारी 

इन छ राज्यों को मिली बड़ी सौगात 

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने छ पूर्वोत्तर राज्यों को बड़ी सौगात देते हुए सोमवार को इन राज्यों में इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी की आधारशिला राखी । इससे इन राज्यों के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी । इनडोर क्रिकेट अकादमी अरुणाचल प्रदेश , मणिपुर , मेघालय, मिजोरम , नागालैंड और सिक्किम के खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करेगी ।

यह अकादमी शिलांग, ईटानगर, कोहिमा , आइजोल , इंफाल और गंगटोक में स्थित होगी ।

नेन्सी त्यागी ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका 

विराट – रोहित जैसे धाकड़ खिलाडी मिलेंगे यहाँ से

______BCCI Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 20 मई 2024 को भारत के उत्तर – पूर्वी क्षेत्र में बनने जा रहे अत्याधुनिक प्रशिक्षण  सुविधाओं की नीव राखी यह परियोजना पूर्वोत्तर में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और कई टेलेंटिड क्रिकेटरों के लिए एक मंच प्रदान करने का लक्ष्य रखती है ।

बीसीसीआई की इस योजना से अब भारतीय क्रिकेट को रोहित – विराट जैसे धाकड़ खिलाडी मिलेंगे ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

बॉयफ्रेंड के संग पहाड़ो में मनाई छुट्टिया 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version