Dhanshree Verma : धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैन्स हुए दीवाने

5 Min Read
Dhanshree Verma

युजवेंद्र चहल की वाइफ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिसमे वो डांस करती दिखाई दे रही है बहरहाल, सोशल मीडिया पर धनश्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है

कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज़ 

Dhanshree Verma

______Dhanshree Verma

टफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री का वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में धनश्री डांस करती नजर आ रही है बहरहाल, सोशल मीडिया पैर धनश्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमैंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है अब तक वीडियो को तक़रीबन 2 लाख लाइक्स मिल चुके है

स्वाति मालीवाल वाले केस में विभव की हुई गिरफ्तारी 

धनश्री के शानदार मूव्स 

________Dhanshree Verma

धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स को एंटरटेन करती रहती है । धनश्री एक शानदार डांसर है और अपने मूव्स से हर किसी के होश उड़ा देती है ।

नेन्सी त्यागी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका 

सितारे पैर चढ़ा धनश्री का बुखार सितारों 

हर किसी पर इस वक़्त संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार का खुमार चढ़ा हुआ है । एक मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ये वेब सीरीज खूब तारीफे बटोर रही है । सोनाक्षी से लेकर अदिति राव हैदरी तक सभी सितारों ने सीरीज में बखूबी किरदार निभाया है ।

___________Dhanshree Verma

केवल फैंस ही नहीं बल्कि सितारों पर भी हीरामंडी का बुखार चढ़ा हुआ है । कई सितारे सीरीज की तारीफों के पुल बांध रहे है । तो वही कुछ सेलेब्स हीरामंडी की तवायफ बन आदये दिखाती भी नजर आ रहे है । लिस्ट में एक नया नाम टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का भी जुड़ गया है ।

बॉयफ्रेंड संग पहाड़ो में छुट्टिया मना रही है श्रद्धा कपूर 

तिलस्मी बाहें गाने पर झूमती नजर आई धनश्री 

________Dhanshree Verma

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धनश्री वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में धनश्री ‘ हीरामंडी ‘ के गाने ‘ तिलस्मी बाहें ‘ पर झूमती हुई नजर आ रही है । धनश्री का यह वीडियो OTT प्लेटफार्म  नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है

लेखा वाशिंगटन और इमरान खान ने बॉलीवुड पर मचाया तहलका शेयर की रोमांटिक फोटोज़ 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को मिली जगह 

बताते चले की पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया , इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है । वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिकी सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या उप कप्तान की भूमिका में होंगे ।

टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी । इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने – सामने होगी ।

धनश्री को यूजर्स कर रहे है ट्रोल 

हलाकि, धनश्री का यह वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है । एक यूजर ने लिखा, ‘ सोनाक्षी सिन्हा बेस्ट है । ‘ दूसरे यूजर ने लिखा , ‘ वड़ा पाव गर्ल हो रही है ।’ बता दे कि क्रिकेटर युजवेंद्र की पत्नी धनश्री वर्मा डांसर और यूटूबर है । वह रियलिटी शो ‘ झलक दिखला झा 11 ‘ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो के फिनाले तक अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हुई थी ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

खतरों के खिलाडी में इस बार होगा कुछ धमाकेदार, जाने कौन  है 14 कंटेटेस्ट 

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

मनोज देय यूट्यूब , फेसबुक से कमाते है लाखो रूपये 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version