Chandu Champion : कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज़

5 Min Read
_________Chandu Champion

Chandu Champion Trailer Review : कार्तिक आर्यन और कबीर खान की ‘ चंदू चैंपियन ‘ के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ये समझ में आ गया है कि जून का महीना खास होने वाला है । जानिए किन मामलो में अलग है ट्रेलर

नेन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका 

Chandu Champion

_______Chandu Champion

कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म ‘ चंदू चैंपियन ‘ का पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था । एक्टर का पहला लुक देखकर लोगो को फिल्म के ट्रेलर का बेशब्री से इंतजार था , जो अब खत्म हो गया है । कबीर खान के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘ चंदू चैंपियन ‘ का ट्रेलर 18 मई यानी शनिवार को रिलीज़ कर दिया गया है । फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है ।

बॉयफ्रेंड संग पहाड़ो में छुट्टिया मना रही है श्रद्धा कपूर 

कार्तिक ने जीता लोगो का दिल 

_______Chandu Champion

फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग ने एक बार लोगो का दिल जीत लिया है । यह ट्रेलर इमोशन, एक्शन , और अब तक के सबसे बड़े वॉर सिकेन्स की झलक दिखने के साथ , कभी हार न मानने वाले एक व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा के साथ – साथ दिल को छू लेने वाले पलो से भरपूर है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

लेखा वाशिंगटन और इमरान खान ने बॉलीवुड पर मचाया तहलका 

रिलीज हुआ चंदू चैंपियन का ट्रेलर 

________Chandu Champion

1965 की जंग में इसे 9 गोलियां लगी….. ‘ ट्रेलर की शुरुआत ही चंदू चैंपियन की कहानी के उस पन्ने से हुई, जिससे कम लोग वाकिफ है । बचपन से चैंपियन बनने का ख्वाब देखने वाले मुरलीकांत की कहानी कैसे गोल्ड मेडलिस्ट से आर्मी ऑफिसर बनने की है । जिस शख्स का लोग चंदू चैंपियन कहकर मजाक बनाते थे, वह देश के लिए पहला गोल्ड मेडलिस्ट लेकर आया ।

कौन है मुरलीकांत पेटकर? 

______Chandu Champion

मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है । उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग कॉम्पीशन में 37.33 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था । वह पद्मा श्री से भी नवाजे जा चुके है । वह सिर्फ बॉक्सिंग नहीं बल्कि स्विमिंग, टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी रखते थे । वह आर्मी में रहकर देश की सेवा भी कर चुके है ।

चंदू चैंपियन एक सच्ची कहानी पर आधारित 

2021 रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 की रिलीज के बाद, जो इंग्लैंड में 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित है , कबीर ने चंदू चैंपियन की घोषणा की । ये फिल्म भी एक सच्ची कहानी पर आधारित है यह भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है , जिन्होंने 1972 में जर्मनी में ग्रीष्म कालीन पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था ।

ट्रेलर में दिखा कहानी का सारांश 

ट्रेलर को इस तरह से तैयार किया गया है कि रियल लाइफ हीरो की पूरी कहानी का सारांश एक साथ 3 मिनट 15 सेकंड में ही दिख जाए । वैसे तो मुरलीकांत पेटकर की कहानी आपको कई अलग – अलग जगहों में पढ़ने को मिल जाएगी , क्योकि ये किसी से छुपी नहीं है

लेकिन इस फिल्म में उस कहानी को पेश करने का जो तरीका या नेरेशन है वो उसी लेवल का दिख रहा है जो कबीर खान की दूसरी फिल्मो जैसे 83 और सुल्तान जैसी फिल्मो में दिख चुका है । ये इस ट्रेलर की खासियत है कि इसे देखने वाले पूरा ट्रेलर बिना स्किप किए पूरा जरूर देखेंगे ।

इस पोस्ट को और पढ़े : 

स्वाति मालेवाल के केस में विभव कि हुई गिरफ्तारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version