Farrey OTT Release Date : देखिये अलीजेह की ‘ फर्रे ‘ आप कब और कहा देख सकते है

5 Min Read

 

_______Farrey OTT Release Date

 

Farrey OTT Release Date : सलमान खान की भतीजी अलिजे अग्निहोत्री ने फिल्म ‘Ferrey’ के साथ शुरुआत की थी, और ये फिल्म अब ओटीटी पर आने वाली हे । दर्शको को दिल जितने के बाद, ‘फर्रे’ अब ZEE5 पर दुनियाभर में धूम मचाने के लिए तैयार हे । जी5 ने इस फिल्मे के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियम की घोषणा कर दी हे । तो तैयार हो जाइए, क्योकि ये फिल्म अब आपके घर पर दस्तक (Farrey OTT Release Date) देने आ रही है

read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

 

Farrey OTT Release Date – फर्रे इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज़

________Farrey OTT Release Date

 

Alizeh अग्निहोत्री के ‘Farrey’ की धमाकेदार शुरुआत के बाद, एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट आने वाला है . इस बार, सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके पति अतुल अग्निहोत्री फिल्म निर्माण की कमान संभाल रहे है, साथ में निखिल नामित भी जुड़े रहे है . खुद सलमान खान की नजर इस फिल्म ‘ फेरे ‘ पर है, 5th अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है .

 

क्या है Farrey  की कहानी?

स्कॉलर या स्कोरर? ये सवाल उठाएगी ‘ फर्रे ‘ – दिल्ली बोर्ड की जमाजमा टॉपर निमती की कहानी । टैलेंट और टशन का ये मिश्रण जिंदगी के मोड़ पर खड़ा कर देगा निमती को, जब उसे एक एलीट स्कूल में तो दाखिला मिल जाता है, पर रास्ते में आ जाती है एक धांधली का चक्कर। ‘ कोटा फैक्ट्री ‘ फेम लेखक अभिषेक यादव की कलम और सौमेंद्र पाधि के निर्देशन में बनी ये फिल्म, थाई सुपरहिट ‘ बीड जीनियस ‘ का हिंदी रूपांतरण है , तो तैयार रहिए एक ऐसे इम्तिहान की कहानी के लिए, जहां दिमाग लगाना होगा  दांव पर।

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

ओटीटी रिलीज़ पर सलमान के प्रोडक्शन का बयान 

” बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद, ‘ फर्रे ‘ अब आपके लिविंग रूप का तापमान बढ़ाने आ रही है । सलमान खान फिल्म के एक धमाकेदार अंदाज में बयान से साफ है कि ये फिल्म ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है । दर्शको के प्यार से एक्ससाइट होकर, उन्हें पूरा भरोसा है कि ‘ फर्रे ‘ ओटीटी दर्शको को भी खूब एंटरटेन करेगी।

read more : TVS Raider Price in India

कैसी है फिल्म 

फिल्म के नाम से लगा था कि फर्रे बनेगे यानि पर्चियां बनेगी लेकिन यहां स्कूल भी हाईटेक है एग्जाम भी हाईटेक है और चीटिंग भी हाईटेक तरीके से होती है । आप सोच में पड़ जाते है कि अरे भैया, ऐसा हमारे जमाने में तो सोचा भी नहीं जा सकता था। शुरू से फिल्म आपको बांध लेती है । स्कूल के बच्चो के किरदारों के साथ आप जुड़े जाते है स्कूल में गरीब और आमिर बच्चो का फर्क आप साफ देख सकते है । फिल्म में एक के बाद ये टूवीस्ट आते है जिससे आप बिलकुल बोर नहीं होते बल्कि इंतजार रहता है कि आगे क्या होगा । फिल्म करीब दो घंटे है और बिल्कुल खींची नहीं गई है और एंड में एक मैसेज भी देती है जो ऐसी फिल्म के जरिए देना जरुरी था वर्ना चीटिंग जैसी ख़राब चीज प्रमोट हो जाती है

read more : Free OTT Apps

कास्टिंग  

फिल्म के जयादातर किरदार स्टार नहीं है लेकिन आप उनसे जुड़ते है और इसका क्रेडिट जाता है कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को जिन्होंने एक बार फिर दिखा दिया है कि कास्टिंग में उनके जैसा पारखी कोई नहीं है । किस किरदार को कहा फिट करना है ये कला उनमे जबरदस्त है और फर्रे में भी दिखती है ।

कुल मिलाकर ये फिल्म देखी जानी चाहिए। इसलिए भी ये एक अच्छी फिल्म और इसलिए भी कि स्टार किड्स भी अच्छी एक्टिंग कर सकते है तो जो अच्छा करना है उसे मौका जरूर मिलना चाहिए ।

और पढ़े:

Vedaa Teaser Out

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version