PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान

6 Min Read
_________PBKS vs SRH

 

आईपीएल 2024 के 23 वे मैच में पंजाब किंग्स की भिंड़त सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी । पंजाब ने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को पटखनी दी थी । वही हैदराबाद ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई थी । एसआरएच की और से एडम मार्क रम ने पिछले मुक़ाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका था । पंजाब के लिए शशांक सिंह लास्ट गेम में मसीहा बनकर सामने आए थे ।

CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

 

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: 

________PBKS vs SRH

 

गुजरात टाइटंस को उन्ही के घर में घुसकर हराने के बाद पंजाब किंग्स की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है । आईपीएल 2024 के 23वे मैच में अब पंजाब की अगली भिंड़त सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी । लास्ट गेम में शशांक सिंह पंजाब के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे और उन्होंने 29 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली थी । वही, दूसरी और एसआरएच ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी मुक़ाबले में पटखनी दी थी ।

MI vs DC 2024, IPL 2024: रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

 

कौन सा विकेट कीपर होगा बेस्ट?

 

विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा, और हेनरिक क्लासन सबसे बढ़िया विकल्प होंगे । जितेश का बल्ला भले ही इस सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है, लेकिन अगर उनका दिन हुआ तो यह विकेटकीपर बैटर आपकी बल्ले – बल्ले करा सकता है । वही , हेनरिक क्लासन इस सीजन अभी तक खूब धूम मचा चुके है और कप्तान के लिए भी वो बढ़िया  चॉइस होंगे ।

RCB vs RR: जयपुर की पिछली भिड़ंत में राजस्थान की हुई थी फजीहत, बेंगलुरु ने 10.3 ओवर में कर दिया था ऑल आउट

 

इन बल्लेबाजों पर खेलना होगा दांव 

बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शशांक सिंह को आप गलती से भी मिस नहीं कर सकते है । हेड पारी का आगाज करेंगे और वह आपको ढेरो पाइएंडस दिला सकते है । वही, अभिषेक का बल्ला सनराइजर्स हैदराबाद की और से लगातार बोल रहा है । शशांक सिंह पिछले मैच में पंजाब के लिए हीरो साबित हुए थे ।

________PBKS vs SRH

 

आल राउंड  के तौर पर सिकंदर रजा , सैम करन और एडम मार्क रम सबसे अच्छी चॉइस होंगे । मार्क रम का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जमकर बोला था और उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली थी । वही, सैम करन बल्ले और गेंद दोनों से आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते है ।

GT vs PBKS : गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमों हुए बदलाव 

 

भरोसे लायक है ये गेंदबाज 

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार को आप अपनी टीम में शामिल कर सकते है । भुवि ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की है । रबाडा अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करेंगे, तो आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते है । वही , हरप्रीत बरार भी गेंद से आपके लिए तुरुप का इक्का बन सकते है ।

Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है

 

टीम इस प्रकार है: 

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यम, टी नटराजन , मयंक मारकंडे , भुवनेश्वर कुमार, फजलहक़ फारुकी , पेट कमिंग ( कप्तान ), वाशिंगटन सुन्दर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह , ग्लेन फिलिप्स , नितीश रेड्डी , मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा , उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी , ऐडम मार्क रम हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अलमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल , अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिन्दु हसरंगा और उमरान मलिक ।

___________PBKS vs SRH

 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन ( कप्तान ), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन , लियाम लिविंगस्टोन , अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस , सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार , राहुल चाहर , हरप्रीत भाटिया, विधथ कावेरप्पा, शिवम् सिंह , हर्षल पटेल , क्रिस वोक्स , आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह , शशांक सिंह, तनय त्यागराजन , प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयू ।

____________PBKS vs सरह

 

और पढ़े:

Maidaan Trailer Out: अजय देवगन ने जारी किया अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘ मैदान ‘ का दमदार ट्रेलर रीलीज़
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version