Tata Cars Discount Offers April 2024: टाटा मोटर्स दे रही है अपनी कारो पर भारी छूट , देखे ऑफर्स के डिटेल

5 Min Read
Tata Cars Discount Offers April 2024

 

Tata Cars Discount Offers April 2024: Tata Cars इस साल रिकॉर्ड कार बिक्री का सपना देख रही है और इसमें डीलरशिप पर मिलने वाले ऑफर्स का बड़ा हाथ है । तो देर किस बात की? हम लाए है आपके लिए अप्रैल 2024 में Tata Motors को बेस्ट की करो पर मिल रहे धमाकेदार डिस्काउंट और ऑफर्स की पूरी जानकारी । ये सही वक़्त है अपनी मनपसंद Tata कार को बेस्ट डील्स के साथ घर लाने का ।

Skoda Superb की फिर से भारत में हुई एंट्री, 54 लाख रूपए हे शुरूआती कीमत, जानिए फीचर्स और परफॉर्मन्स

 

Tata Motors की गाड़ियों के शौकीनों के लिए खुशखबरी। Nexon, Altroz, Harrier, Tiago और  Tigor जैसी लोकप्रिय गाड़ियों पर पिछले साल का स्टॉक तो है ही, पर कंपनी 2023 वाले मॉडल्स पर ऑफर्स भी दे रही है । तो अब फैसला आपका है – लेटेस्ट मॉडल के शानदार डिस्काउंट का फायदा उठाएं या फिर पिछले साल वाली गाड़ी को बेहतरीन डील्स में घर ले जाए? हम तो बस इतना कहना चाहते है कि नई गाड़ी के साथ नया साल, नया अंदाज चॉइस आपको ।

भारतीय बाजार की एक और शानदार जिसका नाम वेस्पा SXL 125 है

 

Tata Altroz Discount Offers April 2024 

Tata Cars Discount Offers April 2024

 

Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Altroz  पर इस अप्रैल में फायदा । पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट खरीदने पर कुल रु 35,000 तक की बचत मिलेगी, जिसमे से रु 25,000 सीधी छूट और रु 10,000 एक्सचेंज या स्क्रेपेज बोनस के तोर पर मिलेंगे । इतना ही नहीं, डीजल वेरिएंट पर भी रु 35,000 तक की बचत का फायदा उठा सकते है । CNG ऑप्शन और DCA ट्रांसमिशन वाली Altroz  पर रु 10,000 की छूट और रु 10,000 का एक्सचेंज या स्क्रेपेज बोनस मिलेगा ।

ये शानदार बाइक बचाएगी पेट्रोल के पैसे

 

Tata Nexon Discount Offers April 2024 

सिर्फ रु 15,000 के एक्सचेंज या स्क्रेपेक बोनस के साथ घर लाए अपनी पसंद की Nexon  ( पेट्रोल या डीजल ), जो सालो से Tata  Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है ये मौका है इस महीने ही डीलरशिप पर मिलने का , तो जल्दी कीजिए , ये डिस्काउंट आपके लिए ही है ।

और पड़े : यह स्कूटी भारतीय बाजार में छह वेरिएंट और 12 बेहतरीन कलर के साथ उपलब्ध है 

 

Tata Tiago Discount Offers April 2024 

इस महीने Tata  की सबसे पॉपुलर कार Tiago और धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे है । CNG  मॉडल पर सीधी छूट के साथ ही रु 10,000 का एक्सचेंज या स्क्रेपेक बोनस भी पाए । पेट्रोल वेरिएंट की बात करे, तो XT ( ऑप्शन ), XT  और XZ  प्लस वेरिएंट पर रु 35,000 की छूट के साथ ही रु 10,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा । बाकि सभी पेट्रोल वेरिएंट पर कुल रु 35,000 की बचत होगी, जिसमे रु 25,000 सीधी छूट और रु 10,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। तो देर किस बात की? अपने सपनो की TIAGO को बेस्ट डिस्काउंट पर घर ले आए।

TVS Apache RR 310 specification price and EMI plan

 

Tata Tigor Discount Offers April 2024 

इस महीने Tigor ले जाने का सुनहरा मौका है क्योकि Tata  Motors (Tata Tigor  Discount Offers April 2024) धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है । CNG  वेरिएंट पर सीधी रु 20,000 की छूट के साथ ही रु 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी पाएं,

Tata Cars Discount Offers April 2024

 

वही, Tigor पेट्रोल के टॉप वेरिएंट XZ Plus और XM पर कुल रु 40,000 का फायदा उठाएं, जिसमे रु 30,000 की छूट और रु 10,000 का स्क्रेपेक बोनस शामिल है बाकी सभी Tigor पेट्रोल वेरिएंट पर भी रु 30,000 तक की बचत मिलेगी, जिसमे रु 20,000 की सीधी छूट और रु 10,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है ।

My11Circle App Download कैसे करे?

 

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।

और देखे :

Mirzapur 3 Release Date : गुड्डू भैया – कालीन भैया आ रहे हे, ‘ मिर्जापुर 3 ‘ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version